धान संग्रहण केंद्र में काम करने वाले युवक की धान के स्टेक से गिरने से मौत, जांजगीर थाना क्षेत्र की घटना
धान संग्रहण केंद्र में काम करने वाले युवक की धान के स्टेक से गिरने से मौत, जांजगीर थाना क्षेत्र की घटना
सबका सँदेश कान्हा तिवारी –=
जांजगीर चंपा धान संग्रहण केन्द्र में धान के स्टेक के उपर हमाली का काम कर रहे युवक की मौत पैर फिसलने से नीचे गिरने से हो गया । युवक का नाम भुपेन्द्र राठौर कन्हाईबंद का रहने वाला बताया जा रहा हैं जो ठेकेदार के अंदर रह कर हमाली का काम करता था । जांजगीर थाना क्षेत्र के खोखराभाठा धान खरीदी केन्द्र मे धान का स्टेक लगाने के युवक उपर चढ़ा हुआ था . अचानक पैर फिसलने की वजह से नीचे गिर गया.युवक के नीचे गिरने के बाद बताया जा रहा की मौके पर ही मौत हो गई । आसपास के काम करने वाले अन्य और साथियों ने युवक को हास्पिटल पहुचाया जहां डॉक्टरो ने युवक की मौत की पुष्टि कर दी है। सूचना पर जांजगीर पुलिस मौके पर पहं च कर परिजनो को सूचना दी है । युवक के शव को पंचनामा बना कर जिला चिकित्सालय पीएम के लिए भेज गया है ।