समग्र ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष मणिकांत त्रिपाठी ने व्यासपीठ से सदस्यता ग्रहण कराया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210124-WA0057.jpg)
।। समग्र ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष मणिकांत त्रिपाठी ने व्यासपीठ से सदस्यता ग्रहण कराया ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
हाल ही में नवनिर्वाचित समग्र ब्राह्मण समाज जिला कबीरधाम के जिलाध्यक्ष बटूराकछार निवासी मणिकांत त्रिपाठी समाज के अहम पद का जिम्मेदारी मिलते ही जिला एवं क्षेत्र में लगातार दौरा कर संगठनात्मक संरचना को मजबूती प्रदान करते हुए समाज के व्यक्तियों को सदस्य बनाते हुए समाज के कार्यक्षेत्र को लगातार वृहद रूप देते जा रहे हैं । इससे निश्चित ही उनका कार्य समग्र ब्राम्हण समाज के लिए मार्ग प्रशस्त करते हुए क्षेमकारी सिद्ध होगा।
इसी कड़ी में विगत दिनों ग्राम बसनी में चौहान परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण में क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय विद्वान पं. सुभाष पांडेय का समग्र ब्राह्मण समाज के लिए व्यासपीठ से सदस्यता ग्रहण कराया। पं. सुभाष पांडेय व्यासपीठ से त्रिपाठी को सदस्य ग्रहण करने के साथ ही साथ आशीर्वाद दिए, अपने आशीर्वाद में कहा कि समाज एक गंगा है और इस गंगा में पदाधिकारी बनकर समाज गंगा का सेवा करना अपने आप में बहुत बड़ी पुण्य का काम है । इस पुण्य कार्य में अपना योगदान देकर समाज को एकता के सूत्र में बांधने का जो बीड़ा उठाया है उसके लिए व्यासपीठ से आपको बहुत-बहुत आशीर्वाद। समग्र ब्राम्हण समाज जिलाध्यक्ष त्रिपाठी के साथ श्रीमती विजयलक्ष्मी तिवारी प्रांत प्रमुख, श्रीमती इंद्राणी शर्मा मातृशक्ति जिला अध्यक्ष, संजय मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, प्रशांत अवस्थी शहर सचिव, किरण शर्मा, श्रीमती पद्मनी शर्मा, श्रीमती गीता देवी शर्मा दुल्लापुर रवेली से व पंडित श्री अमित शर्मा किशनगढ़ पं. हेमेंद्र शर्मा पेंड्रिकला पं. आनंद तिवारी बोड़तरा खुर्द श्रीमती शैल तिवारी शिक्षिका, आदि लोगों से संपर्क किए जिला समग्र ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष बनने के पश्चात त्रिपाठी सतत क्षेत्र के दौरा में रहते हुए ब्राह्मण समाज के व्यक्तियों से डोर टू डोर जाकरके मुलाकात कर रहे हैं । इसी कड़ी में विगत दिनों ग्राम कोलेगांव, बसनी, पेंड्रीकला, हथमुड़ी, बोड़तराखुर्द आदि ग्रामों में समाज का संपर्क सूत्र को मजबूत किया।