खास खबर
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे के द्वारा नेउरगाव खुर्द में किंग इलेवन का फीता काटकर क्रिकेट स्पर्धा किया शुभारम्भ
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बोड़ला: रविवार को नेउरगाव खुर्द में डे क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया जिसमे मुख्य अतिथि श्री विदेशी राम धुर्वे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, अध्यक्षता श्री बरसाती राम वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि श्री कुमार धुर्वे सरपंच,भाजयूमो मीडिया प्रभारी कुलदीप चंद्रवंशी ,श्री लाला साहू ,श्री नरेंद्र वर्मा ,श्री भगवान साहू ,हेमू वर्मा ,संदीप वर्मा ,एवं समस्त ग्रामवासी एवं क्रिकेट प्रेमी उपस्तिथ थे ,,,,वहीं मैच खेलने से पहले श्री विदेशी राम धुर्वे ने रिबन काटकर दोनों टीमों पलानसरी और तरेगाव मैदान के बीच सिक्का उछालकर तास कराया जिसमें पलानसरी के टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी लेकर मैच का शुभारंभ किया