न्यू सुभाष नवयुवक मंडल भिम्भौरी द्वारा मनाई गईं सुभाष जयंती

छत्तीसगढ़ बेरला / भिम्भौरी :- गौरतलब हो क़ी बीते शनिवार को सम्पूर्ण भारत में नेता जी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 125 वीं जयंती मनाई गईं जिसके तहत ग्राम भिम्भौरी के न्यू सुभाष नवयुक मंडल के द्वारा भी बजार चौक के समीप
सुभाष चंद्र बोस जी के छाया चित्र की पूजा अर्चना की गई, फूल माला माला अर्पित किया गया साथ ही नेताजी के नारों का जयघोष भी किया गया |
चूंकि समिति का नाम न्यू सुभाष नवयुवक मंडल है इसलिए इस दिन को एक परम्परा के रूप में समिति के द्वारा धूमधाम से लगभग पिछले 35 सालों से मनाया जा रहा है तथा ग्रामीणों व युवाओं के सहयोग से समाजसेवा कार्य भी किया जाता है जिस हेतु समिति के सदस्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अपना प्रेरणास्रोत मानते है |
श्री हरीशचन्द्र वर्मा ने नेता जी के जीवन पर बहुत संक्षिप्त में वर्णन किया और अंत में प्रसाद वितरण भी किया गया |
उनकी याद में किए इस कार्यक्रम के दौरान समिति से श्याम वर्मा, विक्रम साहू, विक्की साहू, रिषभ साहू,धनेंद्र साहू,हरिश्चंद्र वर्मा राजेंद्र वर्मा, खिवराज धीवर ,मनोज वर्मा तथा अन्य ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे |