छत्तीसगढ़

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जन्म जयंती “पराक्रम दिवस”के रुप में मनाया गया।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जन्म जयंती “पराक्रम दिवस”के रुप में मनाया गया।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 23 जनवरी 2021 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर, गोष्ठी, श्रमदान तथा विविध आयोजन किये गये, जिसमें प्राचार्य रामसनेही कलिहारी ने देश की आजादी में,बोस की “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा”नारे के महत्व को बताकर, नेताजी के योगदान को याद किया। कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने बताया कि-भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 23 जनवरी 2021 को 125 वीं जन्म जयंती को”पराक्रम दिवस” के रूप में मनाते हुए,23 जनवरी 2022 तक वर्षभर “उत्सव”के रुप में मनाते जाने का निर्णय लिया गया है। शिक्षिका संगीता साहू ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के”जय हिन्द”व “नेताजी का तुलादान” पर अपने विचार रखी। कार्यक्रम में स्वयंसेवक ओमप्रकाश,रोशन,शिवा ,
दुर्गेश्वरी,तिरत्ना, भुनेश्वरी,स्वाती, रोशनी विश्वकर्मा,रिंकी,सुनयना,आरती, रामेश्वरी,कविता, इत्यादि 20 स्वयंसेवकों ने सहभागिता की, उपरोक्त कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष महेश केशरी तथा सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी का विशेष मार्गदर्शन रहा है।

Related Articles

Back to top button