कुंडा के दर्जनों व्यापारियों को लेकर कलेक्टर से मिले – धर्मजीत सिंह व आनंद सिंह
पिछले दिनों कुंडा क्षेत्र के दौरे पर आए लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के समक्ष कुंडा पंचायत के व्यापारियों द्वारा कुंडा में हुवे तोड़ फोड़ को लेकर उनसे अपने व्यवस्थापन की गुहार लगाई थी, जिसपर विधायक धर्मजीत सिंह जी के द्वारा उनकी समस्याओं को देखते हुवे कबीरधाम कलेक्टर से फोन पर बात की व 23 तारिख को कुंडा के पीड़ित व्यापारियों के साथ जाकर उनसे मुलाकात करते हुवे उनकी समस्याओं के लिए उचित रास्ता निकालने की बात कही थी व आनंद सिंह को कुंडा के सभी व्यापारियों को लेकर कलेक्ट्रेट आने को कहा था*
*इसी कड़ी मे आज विधायक धर्मजीत सिंह के साथ आनंद सिंह, सुरेंद्र छाबड़ा ,देवेंद्र गुप्ता, कुंडा के व्यापारियों की टीम व प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुंचे जहाँ कलेक्टर मा.शर्मा जी के समक्ष व्यापारियों को सम्पूर्ण समस्याओं को सामने रखते हुवे मा.कलेक्टर को कुंडा जाकर स्थिति देखने व उनके व्यवस्थापन के लिए उचित रास्ता निकाने की बात कही जिसपर कलेक्टर महोदय ने कुंडा पंचायत का दौरा कर सभी व्यापारियों को पुनः उचित व्यवस्था देते हुवे व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया है
गौरतलब है कि पंचायत व प्रसाशन द्वारा जिस तरह कुंडा के छोटे व्यापारियों के दुकानों, ठेले, ठप्पर को तोड़ा गया है उससे गांव सहित आसपास के क्षेत्र में आमलोगों के बीच काफी नाराजगी देखी व सुनी जा रही है व दूसरी तरफ लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह व क्षेत्रीय युवा नेता आनंद सिंह सहित कुंडा के वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र छाबड़ा द्वारा गरीब व्यापारी के हक में उन्हे जो साथ व सहयोग मिल रहा है उससे कुछ राहत मिल रहा है देखा जाए तो निश्चित ही इस कोरोना काल के वक्त इस प्रकार की कार्यवाही अनुचित है क्योंकि विगत एक साल से छोटे से लेकर बड़े व्यापारी सहित आमजन जीवन को हर तरफ से कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है
कलेक्टर से मुलाकात करने गए विधायक मा. धर्मजीत सिंह व आनंद सिंह के साथ कुंडा से आए दर्जनों व्यापारी संघ के सदस्यों के अलावा कुंडा के वरिष्ट समाज सेवक सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, पंडरिया से देवेंद्र गुप्ता, बसंत सिंह ,न.प.अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़, पार्षद राजकुमार, श्यामू ,संकर राव, चंदन, मोनू तिवारी, रंजीत वर्मा, केवल चंद्रवंशी, इसाक खान, चेतन, मुकेश, कमलेश साहू व अन्य लोग शामिल थे