छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भारत निर्वाचन आयोग ई- इपिक लॉच करने जा रहा है,इसे क्यूआर कोड रीडर से किया जा सकेगा सत्यापित: Election Commission of India is going to launch e-Epic, it can be verified with QR code reader

दुर्ग। भारत निर्वाचन आयोग 25 जनवरी को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ई-इपिक लॉच करने जा रहा है। ई-इपिक पीडी एफ संस्करण है, जिसे क्यूआर कोड रिडर एपलीकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है, इसे मोबाईल पर या कम्प्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है। मतदाता इससे मोबाईल पर, डिजी लॉकर पर स्टोर कर सकता है इसे प्रिंट और सेल्फ लेमिनेट भी कर सकता है। यह नए पंजीकृत मतदाताओं के लिए जारी किए जा रहे पीवीसी इपीक के अतिरिक्त है। अभियान को दो चरणों में विभाजित किया गया है। 25 जनवरी से 31 जनवरी तक ऐसे मतदाता उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान पंजीकरण के समय अपना यूनिक मोबाइल नंबर दिया हो, वे ई-इपिक  डाउनलोड कर सकते हैं। एक फरवरी 2021 से ऐसे मतदाता जिनका मोबाइल नंबर पूर्व से प्रविष्ट है वे ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं। शेष मतदाता जिनका का मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं है, उन्हें केवाईसी करना होगा। अभियान का थीम ”ई वोटर कार्ड हुआ डिजिटल” एवं ”क्लिक पर इपिक” थीम  को आयोग द्वारा जागरूकता अभियान के लिए चुना गया है।

Related Articles

Back to top button