छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पटरीपार के वार्डो में आयुक्त श्रधुवंशी ने किया भ्रमण सफाई के लिए दिये कड़े निर्देश गंदगी फैलाने वालों पर लगाये जुर्माना : Commissioner Shradhuvanshi gave strict instructions for tour cleaning in the wards of Patipar Fines imposed on filth

दुर्ग ! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन शुक्रवार को पटरीवार के सिकोला भाठा, सिकोला बस्ती और करहीडीह वार्ड का भ्रमण कर वार्डो की सफाई का जायजा लिया। इस दौरान पटरीपार के पार्षद व एमआईसी प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर, श्रीमती उषा ठाकुर और स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक, सुपरवाईजर व नागरिक उपस्थित थे। आयुक्त ने इंद्रजीत बर्मन ने धमधा नाका से लेकर सिकोला भाठा होते हुये उरला रोड में पैदल चल कर सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें सड़क भाग और नाली के पर भवन सामग्री रखने वालों को जुर्माना लगाने का निर्देश दिये। घरों, दुकानों का कचरा बाहर फेकने वालों सिकोला भाठा, सिकोला बस्ती क्षेत्र में चार लोगों पर गंदगी करने पर जुर्माना 500 रु0 से 1000 रु0 जुर्माना किया गया।
आयुक्त श्री बर्मन आज प्रात: 11 बजे पटरीपार के धमधा नाका क्षेत्र पहुॅचें, उन्होनें सांई नगर होते हुये रामनगर सिकोला भाठा, सिकोला बस्ती उरला रोड में नहर मार्ग तक पैदल ही चल कर सड़क और नालियों की सफाई की स्थिति का जायजा लिया। उन्होनें दरोगा और सफाई सुपरवाईजरों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा काम लापरवाही पूर्वक किया जा रहा है । उन्होनें निगम के सभी दरोगा और सफाई सुपरवाईजर को निर्देशित कर कहा कि वे  अपने-अपने वार्डो की सफाई पर विशेष ध्यान दें। गंदगी और लापरवाही की सूचना शिकायत पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, तथा तीनों वार्ड के सुपरवाईजर और नागरिक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू के बाद नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा वृहद पैमाने पर और व्यापक स्तर पर वार्डो में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत शहर वासियों से निरंतर अपील किया जा रहा है कि वे नालियों में, सड़क किनारे कचरा न डालें, अपने र्वाउ क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें, किसी भी प्रकार से अतिक्रमण न करें। गंदगी करने वालों, कचरा फैलाने वालों की सूचना शिकायत अवश्य देवें ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके ।

Related Articles

Back to top button