छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भगवान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के समर्पण अभियान को गति देगी लघु उद्योग भारती: Small Scale Bharti will accelerate the dedication campaign of Lord Ram’s birthplace pilgrimage area

भिलाई। लघु उद्योग भारती द्वारा आहूत विषय पर अपने सदस्यों से चर्चा एवं लघु उद्योग भारती छत्तीसगढ़ प्रांत परिवार की ओर से भगवान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के समर्पण अभियान को गति देने एवं अपने सदस्यों की भावनाओं के अनुरूप समर्पण हेतु एक बैठक का आयोजन वंदे मातरम अपार्टमेंट नेहरू नगर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर काफी बड़ी संख्या में लघु उद्योग भारती भिलाई एवं दुर्ग के सदस्यों ने भाग लिया।
प्रमुख रूप से सत्यनारायण अग्रवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, राजेश अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष, केएस बेदी प्रदेश कोषाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण अभियान के संयोजक श्रीकांत खेडिय़ा एवं मनीष बुचासीया, लघु उद्योग भारती के प्रांत सचिव, दिलीप अग्रवाल, दुर्ग से लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ सदस्य एवं सचिव पवन बडज़ात्या, फूड प्रोसेसिंग उद्योग से प्रतिनिधित्व करते हुए विजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, महिला इकाई की अध्यक्षा श्रीमती सरोज जी पाणिग्रही, श्रीमती उर्वशी दास, श्रीमती पूजा वर्मा श्रीमती आर शेखरन, सर्विस इकाई से सुरेंद्र पाठक, मधुसूदन शर्मा, इंडस्ट्रियल एस्टेट इकाई सुरेंद्र सिंह जी कैंबो, नरसिंह कुकरेजा, हट्खोज इकाई से भी बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। विशेष रुप से पवन मंत्री, कमलेश, लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव श्रीमती डॉक्टर सीपी दुबे के अतिरिक्त लघु उद्योग भारती के सदस्यों तथा अन्य उद्यमीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ कार्यवाह वर्मा जी की विशेष उपस्थिति रही। मंच का संचालन करते हुए प्रदेश कार्यालय प्रमुख दुर्गा प्रसाद ने सर्वप्रथम वार्ता एवं इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी अग्रवाल से इस अवसर पर स्वागत भाषण हेतु आह्वान किया। सत्य नारायण ने बताया कि भगवान राम की जन्मभूमि के इस समर्पण अभियान में हम सभी सदस्य मित्रों हिंदू बहुल समाज एवं प्रत्येक देशवासी इस आह्वान में जी जान से जुड़कर अपने भावनाओं को प्रकट करें।

Related Articles

Back to top button