छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अब नरायण सिंह संभालेगें प्रभारी बाजार अधिकारी का दायित्व : Now Narayan Singh will take charge of the market officer in charge

दुर्ग! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा बाजार विभाग की प्रशासनिक व्यवस्था एवं बाजार विभाग के कार्य को सुचारु रुप से सम्पादन करने की दृष्टि से प्रभारी बाजार अधिकारी थान सिंग यादव सहा0 राजस्व निरीक्षक को बाजार अधिकारी के समस्त दायित्वों से मुक्त करते हुये थान सिंग यादव को बाजार विभाग से निर्वाचन एवं जनगणना शाखा में स्थानांतरित कर पदस्थ कर दिया गया।
निगम बाजार विभाग का प्रभार नारायण सिंह यादव राजस्व निरीक्षक को दायित्व सौंपा गया है। बाजार विभाग के कार्यो को सम्पादित करने राजस्व उप निरीक्षक निशांत यादव, और चंदन मनहरे को आगामी आदेश तक संयुक्त रुप से सहायक बाजार अधिकारी के रुप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है इनके पूर्व के प्रभार यथावत रहेगा ।  ,

Related Articles

Back to top button