छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 परिचर्चा एवं पार्श्वपोषण

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 परिचर्चा एवं पार्श्वपोषण

कवर्धा, 22 जनवरी 2021। 21 जनवरी को स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर जिला स्तरीय परिचर्चा सह फीडबैक कार्यक्रम का जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महाराजपुर (कबीरधाम) में श्री के. एल. महिलांगे जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक श्री यु.आर. चंद्राकर, ,श्री एमके सहायक संचालक, एम.आई.एस. प्रशासक श्री सतीश कुमार यदु की उपस्थिति में संपन्न हुआ। हितग्राहियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर भलीभांति समझ विकसित कर क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं एवं सार्थक परिणाम के लिए रणनीतिक कार्य विधि तैयार करने तथा अपेक्षित सकारात्मक परिवर्तन के साथ ही नीति में प्रस्तावित कार्यों को आवश्यक सुविधा व संसाधनों संबंधी परिचर्चा व पार्श्व पोषण के लिए तीन-तीन विषय विशेषज्ञ विद्वान शिक्षकों का दस अध्ययन दल तैयार कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में निहित प्रावधानों को समझने एवं जानने के लिए छोटे-छोटे भागों में बांट कर दास्तावेज उपलब्ध कराया गया जिसका गहन अध्ययन उपरान्त डाइट मिटिंग हाल में विस्तृत परिचर्चा प्रस्तुतीकरण के लिए आमंत्रित किया गया। दल के सदस्यों ने आबंटित भाग के महत्त्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करते हुए परिचर्चा में सक्रियता से भाग लिए तथा समूह के विचार से अवगत कराएं। जिले में शिक्षा नीति पर परिचर्चा उपरांत भविष्य में विकासखंड व संकुल स्तर पर भी न्यूनतम दस सदस्यीय टीम का गठन कर शिक्षकों को विस्तार पूर्वक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से अवगत कराने का कार्यक्रम फरवरी के प्रथम सप्ताह मे प्रस्तावित है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सीखने की इस जिज्ञासा पद्धति के माध्यम से पहले विभिन्न मुद्दों को समझने की जिम्मेदारी पृथक पृथक दल तैयार कर दल के सदस्यों की होती है तदुपरान्त आपसी समझ विकसित कर बारी-बारी से प्रस्तुतीकरण के लिए आमंत्रित किया जाता है। फीडबैक के लिए उपलब्थ लिंक पर प्लस बिंदु-माइनस बिंदु एवं नवाचारी तरीकों के क्रियान्वयन को साझा करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि जमीनी स्तर पर शिक्षा नीति में वर्णित विभिन्न बिंदुओं के क्रियान्वयन के संबंध में बेहतर समझ विकसित हो सके। जिला, विकासखंड एवं संकुल स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित क्विज,भाषण, वाद विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन जैसी स्पर्धाओं का आयोजन सभी हितग्राहियों के मध्य समझ विकसित करने हेतु प्रस्तावित है। इस संपूर्ण कार्यक्रम टी. एन. मिश्रा वरिष्ठ व्याख्याता के संयोजकत्व एवं राम कुमार पांडे व्याख्याता के संचालन मे संपन्न हुआ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लिए जिला स्तर पर गठित अध्ययन दल के सदस्य जिन्होंने अपना सारगर्भित विचार से उपस्थित विद्वान शिक्षको एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अवगत कराए। विषय विशेषज्ञ व्याख्याता टी,एन, मिश्रा, दिलीप चंद्रवंशी, नकुल पनागर, नारायण पांडेय,,आर एस साहू, मीनाक्षी चौरिया, राम कुमार पांडेय (डाइट), आदित्य श्रीवास्तव,प्रमोद शुक्ला, पंकज ठाकुर, संजय कैवर्त, ओंकार गुप्ता,लक्ष्मण मिरी, मुनव्वर बेग, राजेश तिवारी, अरुणाभ झा, मुकेश ठाकुर, टिकेश्वर साहू, नंद कुमार सोनी, शिवेंद्र चंद्रवंशी, नीलम यदु, रोहित बिसेन,अमित कुमार शर्मा, अश्वनी कोसले व्याख्याता एवं एस एस ए से शिव कुमार सिन्हा व अवधेशनंदन श्रीवास्तव (एपीसी) ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण दायित्व निर्वहन किए।

Related Articles

Back to top button