छत्तीसगढ़
कृषि महाविद्यालय नारायणपुर में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन

कृषि महाविद्यालय नारायणपुर में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन
– इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर (छ.ग.) के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, नारायणपुर द्वारा कोरोना महामारी मे ऑनलाइन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसका पूर्ण रूप से छात्र छात्राओं को लाभ मिल रहा है। अधिष्ठाता डॉ. रत्ना नशीने ने राष्ट्रीय स्वयंसेवकों कों सम्बोधित करते हुए पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से यातायात संकेत और सड़क सुरक्षा उपाय को बताते हुए इनको सीखकर खुद को बचाने की सलाह दी। डॉ नशीने ने आगे बताया की सड़क पर यातायात संकेत मूक वक्ता होते हैं। सड़क पर पैदल चलने वाले व्यक्ति और वाहन चालकों को सड़क के नियमों की जानकारी होनी बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया की सड़क सुरक्षा संकेत तीन प्रकार के होते हैं। पहला अनिवार्य संकेत जो यातायात के सरल संचालन हेतु उपयोग किये जाते है और सड़क उपयोगकर्ताओं को कानूनों के नियमों और प्रतिबंधों के बारे में जानकारी देते हैं। इन नियमों और प्रतिबंधों का उल्लंघन करना अपराध है। दूसरा चेतावनी संकेत है जो पहले से ही सड़क की खतरनाक परिस्थितियों के बारे में जागरूक करते हैं। ताकि चालक आगे आने वाली स्थितियों से निपटने के लिये तैयार रहें। तीसरे सूचनात्मक संकेत इन संकेतों के माध्यम से यात्रियों को स्थान एवं वैकल्पिक मार्गों, भोजनालयों, सार्वजनिक शौचालयों, अस्पतालों आदि जैसे प्रमुख स्थानों के बारे में जानकारी होती है। अन्त मे डॉ. नशीने ने राष्ट्रीय स्वयं सेवकों से कहा की सुरक्षा से कम गाड़ी चलाये हेलमेट पहनिए सुरक्षित रहिये, सुरक्षा नियमो का पालन करो और दुर्घटना को टालों तो आप नहीं होंगे परेशान क्योंकि सुरक्षित जीवन से जुड़ा है हमारा परिवार। श्री किशोर मण्डल ने बताया की प्रति वर्ष की तरह सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह महाविद्यालय में मनाया जाता रहा है। परन्तु इस वर्ष महाविद्यालय मे 32 वा सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह में सड़क सुरक्षा से जुडे़ हुए पहलुओं से आमजन को जागरूक किया जायेगा। इस बार सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा माह का मुख्य विषय ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा‘‘ रखा गया है। कार्यक्रम के अन्त मे श्री वत्सल श्रीवास्तव शिक्षक शस्यविज्ञान ने आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवकों से आव्हान किया की वे वाहन स्पीड मे ना चलाने, रॉन्ग साइड ड्राइविंग ना करे, रेड लाइट जंपिंग ना करे, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन डॉक्यूमेंट साथ मे रखे, वाहन फिटनेस जांच, वाहनों में सुरक्षा उपायों की जांच समय-समय पर करवाते रहें तथा सड़क संकेतों का पालन करें तथा स्वयं सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।