छत्तीसगढ़

बिल्हा बीएमओ व पांच कर्मियों हो बुखार कमजोरी सिर दर्द हल्के परेशानी टीका लगने के बाद

बिल्हा बीएमओ व पांच कर्मियों हो बुखार कमजोरी सिर दर्द हल्के परेशानी टीका लगने के बाद
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो
कोरोना वैक्सीन लगने के बाद बीएमओ पीला सहित पांच लोगों को हल्की परेशानी हुई है।किसी को बुखार आया तो किसी को सिर दर्द और किसी को कमजोरी महसूस हुई। अब हालांकि सब की हालत ठीक बताई जा रही है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिला बीएमओ शोभा गड़े वालों ने 16 जनवरी को टीका लगवाया तो उन्हें 17 जनवरी को बुखार आया इसके बाद उन्होंने दवाई ली और अब वह ठीक है। इधर सिम्स मैं चार लोगों को माइनर परेशानी हुई है। किरण बाला और मानिक राम को टीके लगने के बाद थोड़ी परेशानी हुई इनके अलावा तो और कर्मचारी को पैसे लगने के बाद पर शादी हुई तो अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें देखा कुछ नहीं होने की बात कह कर हौसला बढ़ाया। आप सभी ठीक है इधर चौथे दिन 6 सेंटरों में 550 कर्मचारियों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था। 450 पहुंचे और 402 नए टीके लगवाए 48 ने कुछ ना कुछ कारण बताकर वैसी लगवाने से इंकार कर दिया तो 100 लोगों पहुंचे ही नहीं बिल्हा में 50 कोटी के लगाने से सभी पहुंचे 28 को लगे और 12 ने मना किया। मस्तूरी में 100 की जगह 65 पहुंचे और 60 को लगा

Related Articles

Back to top button