खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित होगा गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह, Pandit Ravi Shankar Shukla Stadium to hold Republic Day main event

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह आयोजन के लिए अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

कोेरोना संक्रमण के चलते नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

दुर्ग / 21 जनवरी 2021/प्रतिवर्ष की भांति गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का आयोजन जिले में गरिमामयी एवं हर्षोल्लास के साथ जिला मुख्यालय स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 9ः00 बजे से किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों में सुबह 8ः00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के आयोजन के लिए कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अधिकारियों को महती जिम्मेदारी दी है। इसके अनुसार जिला आरक्षक बल, विशेष बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, होमगार्ड द्वारा परेड एवं सलामी ली जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कमाण्डेंट होमगार्ड एवं कामाण्डेट औद्योगिक सुरक्षा बल को जिम्मेदारी दी गई है। गार्ड ऑफ आनर एवं कार्यक्रम स्थल में बेरिकेटिंग एवं बैठक व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग नगर निगम दुर्ग, वन मण्डलाधिकारी, अनुभागीय अधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक को दायित्व दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल में साफ सफाई, पेयजल, शौचालय सहित शामियाना, कुर्सियां, लाउडस्पीकर आदि की व्यवस्था के लिए नगर निगम दुर्ग को, विशिष्ट अतिथियों के लिए आवश्यक व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग को, कार्यक्रम स्थल में चबूतरा निर्माण, झण्डे आदि की व्यवस्था के लिए लोक निर्माण व रक्षित निरीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है। मंच सजावट के लिए उद्यानिकी विभाग को, विद्युत कनेक्शन, जनरेटर आदि की व्यवस्था के लिए नगर निगम एवं विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग को समारोह स्थल में प्रवेश द्वार में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को, सम्मानीय अतिथियों की बैठक व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाॅल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ध्वजारोहण पश्चात् रंग बिरंगी गुब्बारे आसमान में छोेड़ने के लिए उद्योग विभाग को दायित्व दिए गए हैं। मुख्य अतिथि का परेड निरीक्षण के लिए वाहन व्यवस्था हेतु पुलिस लाईन को मुख्यमंत्री का संदेश वाचन के लिए पुस्तिका की व्यवस्था के लिए जनसंपर्क विभाग को कार्यक्रम स्थल में उद्घोषक के लिए शिक्षा, पर्यावरण एवं अदिवासी विकास विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। उल्लेखनीय कार्य करने वालों के सम्मान के लिए कार्यक्रम स्थल में आवश्यक व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक, जिला दण्डाधिकारी, विभाग प्रमुख, आदिवासी विकास एवं नेहरू युवा केन्द्र को दायित्व दिए गए हैं। कार्यक्रम का रेडियो एवं टी.वी. प्रसारण, समाचार पत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए जनसंपर्क विभाग, आबकारी विभाग एवं नगर निगम दुर्ग-भिलाई को, प्रमुख चैक-चैराहों पर देशभक्ति गीत-संगीत के प्रसारण के लिए नगर निगम दुर्ग-भिलाई को, कार्यक्रम का विडियो एवं फोटोग्राफी के लिए जनसंपर्क विभाग एवं खनिज विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। महत्वपूर्ण स्मारकों की साफ-सफाई एवं माल्र्यापण की व्यवस्था के लिए नगर निगम दुर्ग-भिलाई, भिलाई इस्पात संयंत्र, सी.ई.ओ. जिला पंचायत एवं समस्त नगरीय निकाय को दायित्व दिए गए हैं। पंचायत स्तर पर निर्मित जय स्तंभों की साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए पंचायत विभाग एवं जनपद पंचायतों को नगरीय निकाय क्षेत्र में नगर की साफ सफाई के लिए नगरीय निकायों एवं भिलाई इस्पात संयंत्र को, मुख्य समारोह में पार्किंग व्यवस्था के लिए यातायात विभाग को, कार्यक्रम स्थल में मेडिकल सुविधा के लिए चिकित्सा विभाग को, अग्निशमन यंत्र के लिए कमांडेट होम गार्ड को, आमंत्रण पत्रों का मुद्रण एवं प्रोटोकाॅल अनुसार वितरण के लिए सी.ई.ओ. जिला पंचायत, वरिष्ठ लिपिक शाखा , प्रोटोकाॅल शाखा को जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Back to top button