छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आल इंडिया टापर बताएंगी वेबिनार में सीड परीक्षा क्रैक करने के टिप्स, All India topper will tell tips to crack seed exam in webinar

दुर्ग / 21 जनवरी 2021/सीड परीक्षा में देश भर में तीसरा रैंक हासिल करने वाली श्रेया पाटिल 24 जनवरी को वेबिनार के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सीड परीक्षा के संबंध में टिप्स बताएंगी। इस परीक्षा के माध्यम से देश भर में डिजाइनिंग के बेहतरीन इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए रास्ता खुलता है। इसका आयोजन दोपहर को दो बजे से तीन बजे तक होगा। उल्लेखनीय है कि डिजाइनर इन मेकिंग संस्था भिलाई द्वारा इस तरह के वेबिनार का नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है। पूर्व में शोभिथ केनथ, श्रृणोति जैसे टापर्स द्वारा इस संबंध में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया है। इसके साथ ही अहमदाबाद एनआईडी के विशेषज्ञों द्वारा इस संबंध में जानकारी भी दी गई है। वेबिनार के लिंक https://forms.gle/eXY3q9fNTCaatCfg7  के माध्यम से नवमीं कक्षा से लेकर कालेज तक के छात्र-छात्राएं वेबिनार के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजक निवेदिता वर्मा ने बताया कि पिछले सभी वेबीनारों में छात्र-छात्राओं ने रुचि से भाग ले रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button