खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
महामृत्युंजय यज्ञ एवं रुद्राभिषेक 23 से, From Mahamrityunjaya Yagya and Rudrabhishek 23

भिलाई / हिंदू जनजागरण समिति, शिव शक्तिधाम ए मार्केट सेक्टर-6 एवं महाशक्ति महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में इस्पात नगरी के सेक्टर-6 सड़क-30 और 32 के मध्य लाल मैदान में 23 और 24 जनवरी को दो दिवसीय महामृत्युंजय यज्ञ एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है। संयोजक रजनीकांत शर्मा ने बताया कि प्रथम दिन 23 जनवरी को सुबह 11 बजे भूमि शोधन, पार्थिव शिवलिंग निर्माण तथा दूसरे दिन सुबह 11 बजे महारुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय यज्ञ तथा दोपहर 2-30 बजे से 4.30 तक महाप्रसाद वितरण किया जायेगा। यज्ञ एवं अभिषेक का कार्यक्रम आचार्य रविशंकर मिश्रा के सान्निध्य में सम्पन्न होगा ।