छ.ग. : 10वीं एवं 12वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती 21 जनवरी को कर सकते है आवेदन, Chhattisgarh : Recruitment for 10th and 12th pass youth can be applied on January 21
छत्तीसगढ़ / युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु आगामी 21 जनवरी को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प में श्री कमल सिंह, एसआईएस क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, जिला सिंगरौली, म.प्र. नियोजक के द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 150 एवं सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 20 पदों की रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। जिसके लिए निर्धारित योग्यता कक्षा 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक दो पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड, पद के अनुसार शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की मूल एवं एक-एक स्वप्रमाणित प्रति के साथ 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ से संपर्क किया जा सकता है ।