खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
न्यू ब्राइट स्पोट्र्स एसोसिएशन वार्ड क्रमांक 8 में सनातन नगर कोहका में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता, Two day volleyball competition at Sanatan Nagar Kohaka in New Bright Sports Association ward number 8
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/01/chhotu-news.jpg)
भिलाई / कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह( छोटू भैया) हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर वह विजय साहू कांग्रेसी नेता खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा हमें आप के उज्जवल भविष्य के करते है आप सभी खिलाडिय़ों को मेहनत करते रहना होगा वह अपने खेल पर लक्ष्य निर्धारित करना होगा अपने एरिया का अपने जिला का अपने राज्य का नाम रोशन कर सकेंगे अपने माता-पिता का नाम रोशन करना भी दायित्व है। इस प्रकार से इस कार्यक्रम में जो प्रथम टीम ने विजय प्राप्त की बीएसपी वॉलीबॉल प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया व द्वितीय पुरस्कार राजनांदगांव की टीम पीटीएस दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया खेल खेल संचालकों ने अपने ग्राउंड के लिए मुख्य अतिथि से वार्तालाप करते हुए खेल ग्राउंड को भव्य रुप से बनाने के लिए योगदान देने का आग्रह किया ।