छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

करीब साढे चार हजार लोगों के पट्टे का हुआ नवीनीकरण,

तीन हजार से अधिक लोगों को दिया गया पट्टा,

भिलाई। नगर पालिक निगम क्षेत्र के 70 फीसदी से अधिक हितग्राहियों के पट्टा नवीनीकरण से संबंधित आवेदनों का नवीनीकरण हो चुका है। जिन हितग्राहियों के आवेदनों का निराकरण हो चुका है उन लोगों को निगम प्रशासन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नया पट्टा प्रदान कर रही है। अब तक निगम प्रशासन 3199 हितग्राहियों को नवीन पट्टा प्रदान कर चुकी है। बाकी लोगों को भी इसी तरह से नवीनीकृत पट्टा प्रदान किया जाएगा, इसके लिए पात्र हितग्राही निगम के जोन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

1984 के पट्टे की लीज की अवधि समाप्त होने के बाद 6501 हितग्राहियों ने शिविर और जोन कार्यालय में नवीनीकरण के लिए आवेदन जमा किया था। उनमें से 4689 लोगों के आवेदनों को प्राधिकृत अधिकारियों ने पात्र पाया। इनमें से 4309 आवेदनों को निराकृत कर नवीन पट्टा जारी किया गया है। जिसमें से 3199 हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम नवीन पट्टे का वितरण किया जा चुका है। 1110 हितग्राहियों का पट्टा वितरण के लिए तैयार है। जोन कार्यालय के माध्यम से पट्टा का वितरण किया जा रहा है, बहुत जल्द इन हितग्राहियों को भी नवीन पट्टे का वितरण किया जाएगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button