छत्तीसगढ़

नव पदस्थ पचपेड़ी थाना प्रभारी को शराब बिक्री पर रोक लगाना होगा चुनौतीपूर्ण

नव पदस्थ पचपेड़ी थाना प्रभारी को शराब बिक्री पर रोक लगाना होगा चुनौतीपूर्ण।

बिलासपुर//- पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने एक बार फिर तबादला आदेश जारी किया है,देखा जा रहा है कि लगातार पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है, इसी कड़ी में पचपेड़ी में थाना प्रभारी के रूप में निरीक्षक प्रवीण राजपूत को जवाबदारी मिली है। जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक सभी जानते हैं कि पचपेड़ी क्षेत्र अवैध शराब बिक्री को लेकर बहुत ही चर्चे में रहती है। यहां पर ऐसे कई ग्राम पंचायत है जिसे शिक्षा और विकास के नाम से नहीं बल्कि अवैध शराब बिक्री के नाम से जाना जाता हैं। इसी कारण अवैध शराब पर रोक नहीं लगाने के कारण यहां के तत्कालीन थाना प्रभारी को हटाया गया है।अब नए थाना प्रभारी आने से पचपेड़ी क्षेत्र के लोगों में काफी उम्मीदें जगी हुई है। क्षेत्र के लोगों में एक नई उम्मीद और आशा है की नये थाना प्रभारी के आने से क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगेगी।अतः पचपेड़ी थाना के नए प्रभारी प्रवीण राजपूत से क्षेत्र में बिक रहे अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाना चुनौतीपूर्ण होगा।
कई प्रशासनिक अधिकारीयो के बाद पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने एक बार फिर अधिकारियों का ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दिया है,जिसमे 6 निरीक्षक व 6 उप.निरीक्षकों सहित 12 थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया हैl
विवेक देशमुख की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button