पार्षद पति द्वारा अपने पत्नी पार्षद पद का गलत उपयोग घड़ी लगाकर नया चौक बना दिया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210119-WA0007.jpg)
पार्षद पति द्वारा अपने पत्नी पार्षद पद का गलत उपयोग घड़ी लगाकर नया चौक बना दिया
अजय शर्मा सब का संदेश संभाग प्रमुख व ब्यूरो चीफ जांजगीर चांपा कांग्रेस के पूर्व पार्षद व पार्षद पति द्वारा प्रवेश द्वार में महज200 रुपए के दो घड़ी लटका कर उसका नाम घड़ी चौक कर दिया। जबकि इस संबंध में नगर पालिका से कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है और नहीं शासन स्तर से कोई आदेश जारी हुआ है। ऐसे में वार्ड के लोगों में भी नाराजगी है। तत्कालीन सांसद कमला पाटले के सांसद निधि प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया है। मगर उनके नाम व निधि की जानकारी को भी पेंट कर मिटा दिया गया है। पार्षद पति के मनमाने रवैए के चलते वार्ड वासी आक्रोशित है।नगर की बदहाल व्यवस्थाओं को सुधारने व मोहल्ले वासियों की समस्याओं को दूर करने के लिए मोहल्ले वासी अपने में से एक व्यक्ति का चुनाव करते हैं जो उनका प्रतिनिधित्व कर सके यदि जनप्रतिनिधि ही निजी स्वार्थ पर उतर आए तो मोहल्ले का विकास असंभव है। नगर पालिका जांजगीर नैला के वार्ड नंबर 18 सहित कई वादों के जनप्रतिनिधियों द्वारा अवैध प्लाटिंग कर उनकी कीमत निर्धारित सर जमीनों की खरीदी बिक्री की जा रही है।वे जनता के हितों को छोड़कर अवैध प्लाटिंग कर वार्ड की साज-सज्जा कर अपनी जमीन को मनमानी कीमत पर बेच रहे हैं। नगर पालिका जांजगीर नैला के पूर्व पार्षद व वार्ड नंबर 18 के पार्षद पति द्वारा पार्षद निधि का दुरुपयोग कर मनमाने ढंग से कराए जा रहे कार्यों के चलते एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। पार्षद पति राम कुमार यादव द्वारा पूर्व सांसद कमला देवी पाटले के कार्यकाल में लाखों रुपए की लागत से निर्मित प्रवेश द्वार में मनमाने ढंग से पेंट कर इसका स्वरूप परिवर्तन कर दिया गया है। उनके द्वारा पूर्व सांसद निधि से निर्मित वार्ड नंबर 18 के प्रवेश में पार्षद निधि का दुरुपयोग कर पेंटकर महज 200 रुपए की दो घड़िया लगाकर यहां प्लाटिंग की गई ताकि जमीन खरीदार उनके प्लाट के प्रति जल्दी आकर्षित हो और ऊंची कीमत पर उसकी बिक्री हो। उनके द्वारा बिना नगरपालिका के प्रस्ताव के प्रवेश द्वार से तत्कालीन भाजपा संसद का नाम हटाकर यहां घड़ी चौक लिखवा दिया है। पार्षद पति के मनमाने रवैए के चलते वार्ड वासियों में आक्रोश बढ़ने लगा है। साथ ही नगर पालिका के बिना प्रस्ताव के चौक का नामकरण कर दिया गया है। इस संबंध में मंगलवार को कलेक्टर एसपी एसडीएम वह नगर पालिका सीएमओ ज्ञापन सौंपकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी यदि प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता है तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।