कोरोना वैक्सीन की पहली खेप का हुआ भव्य स्वागत
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप का हुआ भव्य स्वागत ।
भोपाल पटनम ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मददेड मे 16 जनवरी शनिवार को कोविड 19 टीकाकरण केन्द्र मददेड मे पहला टीका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे पदस्थ ड्रेसर राम नारायण शर्मा को लगाया गया ।गाईड लाईन के मुताबिक एक दिन मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मददेड 80 टीके लगाये जायेंगे ।खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय रामटेके ने बताया कि एक दिन मे एक केन्द्र मे सो टीके से ज्यादा वैक्सीनेशन की अनुमति नही दी गई है ।हर व्यक्ति को टीका लगाना है ओर इसके लिए माक ड्रिल भी हुई है ओर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ,रामटेके ने बताया कि इस वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नही है ।उन्होने लोगो के भ्रामक दुष्प्रचार से सावधान रहने की अपील की है ।ओर बताया कि 0,50 मिली की वैक्सीन कन्धे के पास हाथ मे डीप मस्कयूलर लगाई जाती है ।इसका टीका थोडा टीटी की तरह होता है वैक्सीनेशन सैशन 10 : बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा जो लोग 5 बजे तक आ जायेगा उन्हे उसी दिन टीका लगेगा ।18 साल से ज्यादा उम्र वालो को टीका लगेगा ।साईट पर मौजूद कर्मचारियों के पास लाभार्थीयों की 3 हार्ड कापी होगी वैक्सीन लेने वालो के नाम Co-WiN ऐप पर भी अपलोड होगे ।ओर कोविड 19 के टीका को बच्चे गर्भवती ओर बच्चे को दुध पिलाने वाली महिलाये ना लगवाऐं ।जिन लोगो को आज टीके लगे है समय व वैक्सीन सेन्टर को मेसेज कर दिया गया है ।लोग ये मेसेज डिलीट ना करे इसके अलावा -मास्क जरूर पहनकर जाये ,सोशल डिस्टेंस का पालन करे, साबुन से 20 सेकंड हाथ धोये ,वैक्सीनेशन अफसर -1 से पहले मिले , वहां कोविड पंजीयन ,आई डी जांच करावे ,वेटिंग हाल मे अपनी बारी का इंतजार करें ,वैक्सीन अफसर से सत्यापन कराये ,वैक्सीन अफसर से टीका लगायें ,वैक्सीनेशन अफसर निगरानी कक्ष मे है , टीके के बाद वही 30 मिनट इन्तज़ार करे ,साइड इफेक्ट होने पर वही सूचित करे,
व्यक्ति को वैक्सीन लगने के आधे घंटे तक मानिटरिंग की जायेगी ,कोई साइड इफेक्ट ना होने पर घर जाने दिया जायेगा ।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों का कहना है कि बुखार या कोरोना पॉजीटिव हो तो टीके लगाने ना जाये ।इसकी सूचना स्वास्थ्य अधिकारी को दे ।डाक्टर ,हेल्थ वर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन ,सफाई कामगार, एव सर्वे आदि से जुडे लोगो को पहले चरण मे टीके लगाये जायेगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मददेड मे कुल 80 लोगो को टीका लगना है । आर एच ओ मनजू सनड्रा व सुरयकला कुरसम टीका करण का कार्य किया गया ।ईस मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष भोपाल पटनम तहसीलदार शिवनाथ बघेल अध्यक्ष खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अजय रामटेके सचिव है टीका लगे ,टीकाकरण के पश्चात स्वास्थ्य कर्मचारियों को गुलाब का फूल भेंट किया गया ।खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी नाम जद स्वास्थ्य कर्मचारीयो को सूची बद्ध टीका शाम 5 बजे तक लगाया जायेगा ।