खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आवश्यकताओं के विस्तार के लिए नगर निगम कर रहा हर संभव कार्य-महापौर

देवेंद्र यादव ने 6 स्थान पर वार्डवासियों के साथ मिलकर किया भूमिपूजन
खुर्सीपार के तीन वार्डों में होंगे एक करोड़ 39 लाख से विभिन्न विकास कार्य
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र के तीन वार्डों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे। गलियों के दोनों किनारे नाली निर्माण, सीसी रोड, सौंदर्यीकरण के लिए पेवर ब्लॉक, उद्यान का संधारण एवं ओपन जिम लगाने सहित कई कार्यों की शुरूआत करने महापौर एवं विधायक भिलाईनगर श्री देवेन्द्र यादव ने वार्डवासियों के साथ मिलकर भूमिपूजन किया। जोन 04 अंतर्गत वार्ड 32, वार्ड 33 एवं वार्ड 34 में विकास कार्यों की सौगात मिलने से वार्ड के नागरिकों ने महापौर का आत्मीय स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किए। शाम 7 बजे सेक्टर 01 में बने डोमशेड का लोकापर्ण भी महापौर श्री यादव के द्वारा किया गया! अब वहां सार्वजनिक आयोजनों के लिए धूप एवं बारिश की बाधा नहीं आएगी! भिलाई निगम क्षेत्र के जोन 04 शिवाजी नगर अंतर्गत वार्ड 32 न्यू खुर्सीपार के जागीर चौक पं. दिनदयाल उपाध्याय, वार्ड 33 के शाहिद पान ठेला, उडिय़ा बस्ती क्रांति मार्केट एवं वार्ड 34 नेताजी सुभाष नगर में फ्रेन्डस क्लब, गणेश मंदिर एवं काली मंदिर सहित 6 अलग-अलग स्थानों पर भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जहां वार्ड के नागरिक शामिल हुए। इस दौरान महापौर श्री यादव ने निगम प्रशासन द्वारा जनहित के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि मूलभूत आवश्यकताओं के विस्तार के लिए निगम प्रशासन हर संभव कार्य कर रहा है। शहर के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किया जा रहा है! सुगम आवागमन के लिए सड़कों का सीमेंटीकरण, जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण व सड़कों के किनारे पेवर ब्लॉक सहित लोगों की मांग अनुरूप लगातार विकास कार्य किए जा रहे है। भूमिपूजन कार्यक्रम में अंतावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, तुलसी साहू, एल्डरमेन सुनील गोयल, बबीता भैसारे, डी. नागमणि, डी. कामराजू, तुलसी पटेल सहित वार्ड के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
न्यू खुर्सीपार के उद्यान में ओपन जिम व सोलर लाइट लगेगा
शिवाजी नगर जोन में महापौर श्री यादव द्वारा किए गए भूमिपूजन में वार्ड 32 न्यू खुर्सीपार के पं. दिनदयाल उद्यान में 15 लाख की लागत से आरसीसी मंच, नाली, उद्यान विकास एवं ओपन जिम लगने के साथ ही रात्रि में रोशनी के लिए सोलर लाइट लगाया जाएगा, वार्ड 33 में 44 लाख की लागत से सड़क किनारे सौंदर्यीकरण के लिए 6 मार्गों पर पेवर ब्लॉक तथा उडिय़ा बस्ती शीतला मंदिर एवं मितानीन गली में सीसी रोड एवं नाली निर्माण किया जाएगा। वार्ड 34 सुभाष नगर में 80 लाख की लागत से 4 स्थानों पर जल निकासी के लिए नाली निर्माण एवं 4 मार्गों पर पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button