छत्तीसगढ़

झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्घ होगी कार्रवाईः कलेक्टर

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के खासकर बिलाईगढ़ और सरसीवां क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के सक्रिय होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली है। कलेक्टर ने एसडीएम के नेतृत्व में गठित विकासखंड स्तरीय टीम को ऐसे लोगों की पहचान कर तत्काल दण्डात्मक कार्रवाई करने को कहा है। श्री गोयल आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों के निराकरण की ताजा प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ एस.जयवर्धन सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बैठक में समितियों में खाद-बीज की उपलब्धता और भीषण गर्मी में पेयजल समस्या जैसे समसामयिक विषयों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खरीफ बोआई का मौसम जल्द शुरू होने वाला है। किसान इसकी तैयारी में लग चुके हैं। किसानों की मांग के अनुरूप सहकारी समितियों में खाद और बीज की निरंतर उपलब्धता बनी रहनी चाहिए। खाद-बीज के लिए किसानों को किसी तरह की दि-त पेश नहीं आनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रति सप्ताह सोमवार को अब जिला कार्यालय में मेरे कक्ष में इसकी समीक्षा की जाएगी। उप संचालक कृषि ने बताया कि संपूर्ण भण्डारण क्षमता का 49 प्रतिशत भंडारित हो चुका है। गुणवत्ता के लिए खाद के 11 नमूने लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बीज-खाद की किसी भी सोसायटी में कमी नहीं है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि टेल एरिया तक पानी पहुंच चुका है। दो-तीन दिनों में तालाब भराई का काम पूर्ण हो जाएगा। जिला मुख्यालय में भी तालाबों के भरने से जल भू-जल स्तर में सुधार आया है। पेयजल तथा निस्तारी की समस्या का काफी हद तक कम करने में कामयाबी मिली है। कलेक्टर ने कहा जिला अस्पताल में आयुष विंग भी खोला जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने सीएमएचओ को जिला अस्पताल में इसके लिए स्थान आरक्षित करके सूचित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्कूली बधाों की जाति प्रमाण पत्र की भी समीक्षा की और इस संबंध में सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाने पर स्कूल शिक्षा विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की।

 

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button