खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिला पुलिस दुर्ग द्वारा 32 वॉ सड़क सुरक्षा माह यातायात जागरूकता का शुभारंभ::

भिलाई। सोमवार 18 जनवरी को जिला पुलिस दुर्ग द्वारा 32 वॉं सड़क सुरक्षा माह का एवं सुरक्षा प्रदर्शनी का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने फीटा काटकर   किया। इस अवसर पर रोहित झा, अति.पुलिस अधीक्षक, शहर, श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, अति.पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी,  प्रवीरचंद तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम, विश्वास चन्द्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक, (छावनी), राकेश जोशी, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर,गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात नीलेश द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी, सूबेदार एवं यातायात के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत सड़क सुरक्षा प्रदर्शनीय केन्द्र गुरूद्वारा तिराहा नेहरू नगर भिलाई में लगाई गई यातायात प्रदर्शनीय एवं मॉडल का सूक्ष्मता पूर्वक अवलोकन कर प्रशंसा की गई तथा इसे आमजन के लिये उपयोगी बताया गया। तत्पश्चात यातायात जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु लाउड स्पीकर तथा बेनर पोस्टर के साथ चार ई-रिक्शा एवं अंजोर रथ को हरी झण्डी दिखाकर कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने प्रयास एवं अन्य लोगो को यातायात नियमों की पालन करने की समझाईस दी गई। साथ ही पुलिस अधीक्षक, द्वारा सड़क सुरक्षा माह में प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि हम सब यातायात नियमों को मानकर चले तो सरल-सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनायी जा सकती है जिससे निश्चित तौर पर सड़क में दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आयेगी।
प्रदर्शनी में ही लोगो के संकल्प को जाहिर करने हेतु एक व्हाईट बोर्ड लगाया गया है जिसमें प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु आने वाले आगन्तुकगण यातायात नियमों के पालन करने हेतु अपना संकल्प व्यक्त कर सकते है। इस बोर्ड में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने लिखा मै सदैव यातायात नियमों का पालन करूगां।  रोहित झा अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) ने लिखा मै करूंगा क्योकि जीवन अमूल्य है और घर पर कोई इंतार कर रहा है। श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, अति.पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) ने लिखा मै मॉ हूॅ इसलिए यातायात नियमों का पालन करूंगी क्योकि मुझसे मेरे बच्चे सीखेगें व समाज सीखेगा।
उक्त यातायात प्रदर्शनीय में आगामी 01 माह के दौरान पोस्टर, बैनर, पाम्पलेट विभिन्न मॉडलों के माध्यम से प्रदर्शनी में आने वाले आम नागरिकों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी जावेगी। जिस हेतु यातायात से अधिकारी/कर्मचारी की विशेष व्यवस्था की गयी है। जो हमेशा सड़क सुरक्षा प्रदर्शिनी केन्द्र गुरूद्वारा तिराहा नेहरू नगर में उपस्थित रहकर आगंतुकों को यातायात के विभिन्न नियमों, चिन्हों व सिग्नलों से अवगत कराएगें ताकि आम नागरिक सुगमता से सुरक्षित चल सकें। आज के उद्घाटन कार्यक्रम में एनसीसी सेंट थामस कॉलेज, स्काउट गाईड, रेड क्रास सोसायटी, नर्सिंग के छात्र-छात्राऐं कुल 550 छात्र- छात्राऐं एवं आम नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम के प्रथम दिन अंजोर रथ ग्राम लिमतरा, कडंरका, रामपुर में लगने वाले हॉट बजारों में एलईडी स्क्रीन एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामवासियो को यातायात के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। सड़क सप्ताह के द्वितीय दिन  19 जनवरी को यातायात बूथ सिरसा गेट चौक एवं जिंगल का शुभारंभ समय 11 बजे किया जावेगा।

Related Articles

Back to top button