स्वच्छता ही सेवा समिति द्वारा झिल्ली,पन्नी, गंदगी की सफाई, Cleaning of membranes, foil, dirt by sanitation only service committee

दुर्ग / स्वच्छता ही सेवा समिति स्वच्छता अभियान टीम का 141 वा सप्ताह तालपुरी स्थित इंटरनेशनल कॉलोनी के सामने एवं पंथी चौक को जोड़ने वाले मार्ग के किनारे में झिल्ली पन्नी और एक्सपायरी डेट की दवाइयों से बंधी हुई ढेर सारी बोरिया, कचरा ,व अंतः वस्त्र रोड के किनारे यूं ही फेंका गया था जो उस रोड में चलने वालों के लिए गंदगी के साथ-साथ बदबूदार कचरा एवं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रोड बनते जा रहा था जिसे स्वच्छता अभियान टीम ने सफाई अभियान चलाकर इस कार्य को किया जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री जितेंद्र साहू ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए संदेश दिया कि इस तरह से झिल्ली पन्नी को गाय बैल खाने के बाद पाचन क्रिया नहीं होने से अकारण मौत हो जाती है जिसका दोष फेंकने वाले पर लगता है इसलिए यह प्रयास करें कि वास्तव में इस तरह की गंदगी की साफ-सफाई करने के लिए लोगों को एकजुट होकर के सफाई करने के साथ-साथ लोगों को जन जागरण फैलाने का काम अवश्य करना चाहिए जिससे लोग कचरा रोड में न फेंक कर के डस्टबिन में या फिर जहां पर एकत्रित करने के लिए स्थान निश्चित किया जाता है वह पर फेका जाना चाहिए । इसी तरह आज के स्वच्छता अभियान की दूसरी टीम तुलजा भवानी मंदिर जहां पर प्रतिदिन सुबह योग प्राणायाम, किया जाता है वहां पर भी साफ सफाई करते हुए कार्य किया गया ।इस अभियान में प्रमुख रूप से उपस्थित प्रेमचंद साहू एल्डरमेन रिसाली निगम, हर्षदेव साहू, देवेश साहू, हिराशंकर साहू,अस्वनी साहू,रमेश शिववंसी, ज्ञानिक साहू, एल्डरमेन कीर्तिलता वर्मा,छत्रपाल साहू, रवि साहू ,वार्ड अध्यक्ष अमन दीप सोढ़ी, इंद्रजीत पात्रा, विशेसर कुलदीप नवनीत हरदेल,बबिता साहू, आकाश, गीता पटेल, असीम सिंह, बीएल देवांगन, आर एस शर्मा , भुवन साहू, राजू ऊके, स्वच्छता मित्र आदि उपस्थित थे ।