खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

खूड़मुड़ी में क्रिकेट का रोमांच शुरू, The thrill of cricket starts in Khudmudi

दुर्ग / पाटन विकास खण्ड के ग्राम खूड़मुड़ी में  टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस।प्रतियोगिता में अंचल के ग्रामीण क्षेत्र के क्रिकेटर शामिल  होंगे। स्पर्धा का शुभारंभ आज किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय यदु थे। अध्यक्ष्ता  खुडमुडी सरपंच श्रीमति रमाभारती ध्रुव ने किया। विशेष रूप से सेक्टर प्रभारी  चन्द्रशेखर यदू  भागवत बंछोर, जनपद सदस्य गुलाब ठाकुर,  राजाराम यदू दिलीप साहू उपसंरपंच  मौजुद थे। स्पर्धा के आयोजक क्रिकेट टीम के अध्यक्ष खिलेश वर्मा ने आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर  माधव साहू अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button