ब्राम्हण समाज की बैठक सम्पन्न समाज की एकता पर दिया जोर नव नियुक्त पदाधिकारियों को सौंपी गई जवाबदारी
ब्राम्हण समाज की बैठक सम्पन्न
समाज की एकता पर दिया जोर
नव नियुक्त पदाधिकारियों को सौंपी गई जवाबदारी
सबका सँदेश कान्हा तिवारी –
रतनपुर-छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राम्हण समाज द्वारा रविवार को रतनपुर क्षेत्र के सिद्धिविनायक मंदिर परिसर में प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाज के सर्वांगीण विकास,कोटा ब्लॉक स्तरीय समाज के पदाधिकारियों का चयन कर उन्हें नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपा गया,साथ ही इस दौरान समाज के द्वारा रतनपुर में संस्कृत विद्यालय खोले जाने का प्रस्ताव रखा गया।वहीं 21 फरवरी को रायपुर में आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन और समाज में व्याप्त कुरीतियों के निवारण के लिए जागरूकता अभियान चलाने तथा समाज की एकजुटता बढ़ाने पर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से समाज के पदाधिकारी,प्रदेश उपाध्यक्ष विप्र प्रकोष्ठ श्री जागेश्वर अवस्थी अनिल शर्मा को बिलासपुर जिला में शिक्षा प्रकोष्ट का अध्यक्ष बनाये गए साथ ही विजय तिवारी को रतनपुर ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष बनाये गए
श्री संतोष शुक्ला,कोटा ब्लाक ब्लाक अध्यक्ष,श्री दिव्यकान्त शर्मा संयोजक, श्री आदित्य दीक्षित को सह संयोजक, श्री सबलू पाण्डेय को उपाध्यक्ष,श्री राजकुमार(राजू) शर्मा को सचिव, श्री हरि चौबे को संगठन सचिव, श्री शिवानन्द पाण्डेय को सह सचिव, श्री अनुभव पाठक को कोषाध्यक्ष,राजेश्वर तिवारी को जिला अध्यक्ष जांजगीर चाम्पा,कान्हा तिवारी को प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोनीत कर नियुक्ति पत्र दिया गया ।
कान्हा तिवारी-प्रदेश मीडिया प्रभारी