छत्तीसगढ़

सात लाख का किया गया गबन सेंट्रल बैंक बाराद्वार का मामला

सात लाख का किया गया गबन सेंट्रल बैंक बाराद्वार का मामला
जुर्म दर्ज
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो
जांजगीर चांपा बैंक में स्पेशल स्कीम का प्रलोभन देकर वह बचत खाते में जमा करने के नाम पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बाराद्वार के वित्तीय ने एक ग्राहक के साथ लाख रुपए का गबन कर फरार हो गया।ग्राहक की रिपोर्ट पर आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया है।विद्या के खिलाफ राशि गबन के और कई मामले की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस के अनुसार नया बाराद्वार निवासी बालाराम ग बेल पिता फुल साय गबेल का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बाराद्वार में बचत खाता है। वह 12 जुलाई 2019 को अपने बचत खाते में ₹600000 फिक्स में जमा करवाने बैंक गया तो बैंक कर्मी का चंदा निवासी कुशल श्रीवास पहुंचा और उसे बैंक में एक नई स्कीम की जानकारी दी। जिसमें एक लाख के एवज में 2300 प्रति माह ब्याज दिए जाने का प्रलोभन दिया। ऐसे में बालाराम उसके प्रलोभन में आ गया और उसने कुशल श्रीवास को ₹6लाख का डिपाजिट करने के लिए दे दिया कुछ दिनों बाद कुशल श्रीवास ने उसे जमा राशि कहा पासबुक दिया। पासबुक मिलने के कुछ दिन बाद बालाराम एंट्री कराने बैंक पहुंचा मगर उक्त खाते में 13 हजार 8 सौ रुपए कुछ माह तक ब्याज दर्शाया गया था। मुक्तक खाते में जमा राशि का 1 साल पूरा होने के बाद ग्राहक बैंक पहुंचा और कुशल से मुलाकात की। इस दौरान उसने प्रिंटर खराब होने की बात कही और उसे पासबुक बैंक में छोड़ने की सलाह दी वह उसकी बातों में आकर उसके पास बुक छोड़ कर घर लौट आया। कुछ दिन बाद बालाराम एक लाख रुपए अपने खाते में जमा कराने बैंक पहुंचा मगर बैंक में अत्यधिक भीड़ होने के चलते वह बाहर खड़ा रहा।कुछ देर बाद कुशल श्रीवास उसके पास पहुंचा और उसे उसके खाते में रुपए जमा करने की मदद करने की बात कही। वह उसकी बातों में आकर एक लाख रुपए कुशल को देकर खाते में जमा करने वह जमा पर्ची बाद में लेने की बात कह कर घर लौट गया। मगर विद्या ने उसके खाते में रुपए जमा ही नहीं किया गया। कुछ दिन बाद बालाराम पासबुक लेने बैंक पहुंचा इस दौरान उसे जानकारी मिली कि कुशल 10 दिनों की छुट्टी पर था जिसके बाद वह वापस लौटा नहीं है। ऐसे में उसने उक्त खाते के संबंध में शाखा प्रबंधक से संपर्क कर जानकारी ली इस दौरान उसके खाते में 6 लाख रुपए जमा होने संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली वही दूसरे खाते में भी एक लाख रुपए का कोई विवरण नहीं मिला। ऐसे में उसने इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की और शीघ्र ही कार्रवाई करने की बात कही मगर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ऐसे में पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना पहुंचकर पुलिस से की पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी कुशल सेवा के खिलाफ भादवी की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Related Articles

Back to top button