छत्तीसगढ़

डॉक्टर जगत को लगा कोरोना का पहला टीका

डॉक्टर जगत को लगा कोरोना का पहला टीका
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो
जांजगीर चांपा जिला अस्पताल परिसर के कोविदटीकाकरण सेंटर में अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत को जिले का पहला टीका लगाकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। अकलतरा में एक सफाई कर्मी लक्ष्य जोशी को वैक्सीन लगाकर टीकाकरण की शुरुआत की गई।जिला अस्पताल जांजगीर के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा और अकलतरा में भी टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। पहले दिन 150 हितग्राहियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। मगर तीनों स्थानों को मिलाकर 110 हितग्राही टीकाकरण कराने के लिए केंद्रों तक पहुंचे जबकि 40 लोग अनुपस्थित रहे।कोरोना महामारी पर अंतिम प्रहार के लिए शनिवार से विश्व की सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत देश और प्रदेश के साथ ही जिले में हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण के लिए जिले में 60 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें शनिवार को तीन केंद्र जिला अस्पताल जांजगीर अकलतरा का मंगल भवन और बलौदा सीएचसी में अभियान का शुभारंभ किया गया। पहले दिन तीनों स्थानों में 50 50 व्यक्तियों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था। जिला अस्पताल जांजगीर में 30 और अकलतरा बलौदा में 40 40 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिला अस्पताल जांजगीर में सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत डॉ आलोक मंगलम पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर अश्वनी राठौर नाक कान गला विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप साहू के अलावा अन्य डॉक्टर नर्स वार्ड ब्याय और मितानिन सहित 30 लोगों को टीका लगाया गया कलेक्टर यशवंत कुमार की उपस्थिति में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई टीकाकरण के शुभारंभ के पूर्व व कलेक्टर नेम वैक्सीनेटर टीमसे चर्चा कर प्रशिक्षण एवं टीकाकरण के संबंध में पूरी प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button