छत्तीसगढ़
Kabirdham-रात्रिकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता कवर्धा के युवराज और अमर ने जीता फ़ाइनल
रात्रिकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता कवर्धा के युवराज और अमर ने जीता फ़ाइनल
पंडरिया- 10,01,2021 दिन रविवार से सुमित तिवारी व आयोजक समिति द्वारा रात्रिकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता डबल्स जिलास्तरीय प्रथम वर्ष का आयोजन किया गया था, जिसमे 38 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया 5 दिनों के लगातार मुकाबले के बाद इन 38 टीमो में बचे 5 टीमो के बीच कल दिनांक 15,01,2021 दिन शुक्रवार को सेमी फाइनल व फाइनल मैच खेला गया,जिसमें तृतीय पुरस्कार के लिए विनोद पार्टनर कवर्धा व सुदेश और पार्टनर अनीस कवर्धा ने खेला जिसमे तीसरे स्थान पर सुदेश पार्टनर अनीस कवर्धा ने जीता, वही प्रथम पुरस्कार के लिए कवर्धा युवराज पार्टनर व लोहारा के टीम के बीच हुआ जिसमें कवर्धा युवराज और अमर ने जीत कर प्रथम पुरस्कार जीता।