नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष को हटाने एकजुट हुए कांग्रेसी

नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष को हटाने एकजुट हुए कांग्रेसी
वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं की सहमति के बिना ब्लॉक अध्यक्ष थोपा गया जिसका विरोध अब मैदान पर
“ब्लॉक अध्यक्ष हटाओ” अब तूल पकड़ने लगा, कांग्रेसियों की हुई अहम बैठक में शामिल हुए सभी दिग्गज
जशपुर – हाल ही में कांग्रेस ने सभी जिले में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की है. जिले के बगीचा ब्लॉक में रामेश्वर गुप्ता को अध्यक्ष बनाया गया. ब्लॉक के दिग्गज कांग्रेसी नेता आला कमान के इस फैसले से असहमति जता रहे थे. घोषणा के तुरंत बाद से ही राजनैतिक गलियारों में सुगबुगाहट शुरू हो गई थी. और अब यह विरोध खुल कर सामने आ गया है. आज हुई गुप्त बैठक में कांग्रेसियों ने लिये कई अहम फैसले. प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाक़ात करने जल्द रायपुर रवाना हो सकते हैँ.
बता दें कि बगीचा ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता थे जिनके मार्गदर्शन में लम्बे समय बाद नगर पंचायत और जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सीट पर कांग्रेस काबिज हुई है. विधानसभा चुनाव में भी प्रमोद गुप्ता अपना लोहा मनवा चुके हैँ. ऐसे में अचानक ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा हुई. कांग्रेस कार्यकर्त्ता और विधायक के क़रीबी बताए जाने वाले रामेश्वर गुप्ता को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जिसके विषय में बगीचा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से पूर्व में कोई विचार विमर्श नहीं किया गया था.
नियुक्ति को अभी कुछ ही दिन हुए हैँ और ऐसे में ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता महज दो तीन लोगों को लेकर किसान आंदोलन में शामिल होने रायपुर कूच कर लिये जिसके बारे में अन्य कार्यकर्त्ताओं को कोई जानकारी नहीं दी गई ना ही उन्हें साथ चलने कहा गया. इसके बारे में भनक लगते ही सभी कोंग्रेसी एकजुट हो गए और गुप्त बैठक कर अध्यक्ष हटाने के लिये विचार विमर्श कर रहे हैँ. वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि जो व्यक्ति संगठन को साथ लेकर नहीं चल सकता वो अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने की योग्यता नहीं रखता है. किसी ऐसे व्यक्ति को यह जिम्मेदारी दी जाए जो सक्षम हो और संगठन को मजबूती प्रदान कर सके.
बगीचा की राजनीती हमेशा से ही प्रदेश स्तर का ध्यान आकर्षण करती है. सूत्रों के अनुसार बगीचा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्त्ता ब्लॉक अध्यक्ष के विरोध में अब जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाक़ात करने रायपुर जा सकते हैँ. उनसे मिलकर जमीनी स्तर की समस्या से अवगत कराएँगे साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष बदलने की मांग रखेंगे.
इस बैठक में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता , वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद लाल कुजूर , एल्डर मैन नासिर अली ,किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव रामप्रसाद कोरवा , प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ट इमरान हसन भारती सेवा दाल जिलाध्यक्ष जशपुर अभिषेक गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बुधराम बनवाशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जोधन यादव, जनार्दन प्रजापति, राजेश अग्रवाल, गैलूँगा सरपंच हीरालाल प्रधान, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विवेक महंत ,बछराव पूर्व सरपंच बरतालुस खेस, बबलू पंडित, अनिल यादव, पूर्व पार्षद मोहर लाल रवि, राजेन्द्र गुप्ता, पूर्व पार्षद रोहन तिग्गा, रामदास, सरपंच दिलीप ,कुटमा सरपंच रोहित भगत ,रवि यादव, उग्रसेन, तुडेश्वर, नितेश टोप्पो, गोलू सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।