दुर्ग निगम ने किया ताबड़तोड़ कार्यवाही अवैध होर्डिंग्स को किया जप्त,एक दर्जन जगहों से हटाया अतिकमण, Durg Corporation has taken action Illegal hoardings seized, encroachment removed from a dozen places
दुर्ग / नगर पालिक निगम दुर्ग बाजार विभाग की टीम ने शुक्रवार को ताबडतोड़ कार्यवाही की। इस दौरान निगम की अतिक्रमण दस्ता द्वारा जहां 11 जगहों से अतिक्रमण हटाया वहीं हटरी बाजार मे ंरोड किनारे लगाने वाले पसरा वालों पर कार्यवाही के अलावा अवैध होर्डिंग्स को जब्त किया। निगम की टीम द्वारा शनीचरी बाजार के पास सरदार पटेल प्राथ0शाला के सामने से एक अवैध होर्डिंग्स को हटाकर जप्त किया गया । राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन द्वारा इस संबंध में सूचना देकर शिकायत की गई थी। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार बाजार विभाग द्वारा कार्यवाही की गई । उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर में विज्ञापन हेतु प्रचार-प्रसार के लिए 6 जोन का निर्माण किया गया है। जहॉ निर्धारित होर्डिंग्स बोर्ड लगाये गये हैं जिसमें ही फ्लैक्स आदि लगाकर विज्ञापन आदि के लिए उपयोग किया जाता है । इस प्रकार से किसी भी स्थान पर सड़क किनारे, नाली के ऊपर या रिक्त जगह पर होर्डिंग्स बोर्ड नहीं लगाया जा सकता । शनीचरी बाजार में लोहे का पोल गाड़ कर बोर्ड लगाने की तैयारी की जा रही थी। राजस्व प्रभारी श्री जैन की सूचना पर तत्काल कार्यवाही की गई । आम जनता से अपील है कि किसी भी वार्ड क्षेत्र में इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति विशेष के द्वारा होर्डिंग्स बोर्ड अवैध रुप से लगाया जाता है तो इसकी सूचना निगम कार्यालय में अवश्य देवें । हटरी बाजार के दो गलियों में सड़क पर लगता है पसरा आने-जाने में होती है परेशानी, आम जनता की शिकायत पर हुई कार्यवाही शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लाूग हो गया है । शहर की स्वच्छता के लिए अब आम जनता भी जागरुक होकर नगर निगम को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस संबंध में शहर का मुख्य हटरी बाजार में पन्ना स्वीट्स के सामने की दो गलियों में स्थायी दुकानों के सामने सब्जी का पसरा लगाकर आवागमन को अवरुध किया जाता है आम जनता द्वारा इसकी शिकायत की गई और निदान 1100 में भी शिकायत के बाद निगम बाजार प्रभारी अधिकारी के निर्देश पर बाजार विभाग की टीम ने आज सड़क के ऊपर लगाये जा रहे सब्जी पसरा को उठाने की कार्यवाही की । दोनों गलियों में लगभग 35 लोग सामने से लेकर पुराना कैलाश होटल तक सड़क पर पसरा लगाकर व्यवसाय कर रहे थे । सभी को हटाकर दोबारा पसरा नहीं लगाने की हिदायत दी गई है ।
कलेक्टर टीएल में शिकायत का किया गया निराकरण कातुलबोर्ड वार्ड के साकेत कालोनी की 80 फीट सड़क पर यहॉ के 14 लोगों ने सड़क भाग को घेर कर बाऊड्रीवाल, फेसिंग तार लगाकर, कुछ चबृतरा बनाकर सड़क को संकरा कर दिया गया था। इससे सफाई में परेशानी हो रही थी वहीं आस-पास के क्षेत्र में गंदगी से लोग परेशान थे और आवागमन भी प्रभावित हो रही थी । जिसकी शिकायत कलेक्टर टी0एल0 में भी की गई थी। जिसके आधार पर आज आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार साकेत कालोनी के इस सड़क से 11 लोगों के अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया। तथा तीन लोगों को अपना अतिक्रमण हटाने तीन दिनों का समय भवन अधिकारी द्वारा दिया गया है। कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त तहसीदार प्रीतम चैहान, भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, सहा0 भवन अधिकारी गिरीश दीवान, उपअभियंता विनोद मांझी, अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, के अलावा मोहन नगर थाना टी आई अवधराम, ए एस आई विरेन्द्र सिंह, उमेश देशमुख, नवीन यादव, शानू सिंह, कृति पांडेय, सहित पुलिस बल मौजूद थे ।