छत्तीसगढ़
कलेक्टर श्री धर्मेश साहू पहुंचे जिला अस्पताल, व्यवस्थाओं की ली जानकारी

कलेक्टर श्री धर्मेश साहू पहुंचे जिला अस्पताल, व्यवस्थाओं की ली जानकारी
अस्पताल में भर्ती मरीजों से की बातचीत,
कलेक्टर श्री साहू ने कोविड वैक्सीन की पहली खेप का किया अवलोकन
नारायणपुर 15 जनवरी 2021/ कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने कल 16 जनवरी से जिले में शुरू होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने आज जिला अस्पताल पहुंचें। वहां उन्होंने बीते गुरुवार को जिला मुख्यालय नारायणपुर पहुंच चुकी पहली खेप के सुरक्षित रख-रखाव आदि की जानकारी ली और जिला अस्पताल स्थित वैक्सीन भंडार कक्ष आदि का अवलोकन किया। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में टीकाकरण के लिए बनाये गये पंजीकरण कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष और टीकाकरण कक्ष तथा निगरानी कक्ष का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ के 1680 डोज जिले को मिले हैं। शेष डोज़ राज्य कार्यालय द्वारा प्रदान की जाएगी। जिले के 2304 स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कर्मिको को लगाई जाएगी टीका। टीकाकरण का कार्य 9 कोल्ड पाइंट चैन के माध्यम से जिले में किया जाएगा। इन सभी केन्द्रों में लोगों को टीका लगाने की तैयारी की जा चुकी है। कलेक्टर श्री साहू ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वैक्सीन के लिए सभी आदर्श प्रोटोकाल का पालन किया जाए।
इस दौरान कलेक्टर श्री साहू ने ने जिला अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता देखी और उसकी जानकारी ली। कलेक्टर ने भर्ती मरीजांे के वार्ड में जाकर उनसे बातचीत की और मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के विभिन्न कक्षों, पंजीयन, चिकित्सक कक्ष, महिला वार्ड, पुरूष वार्ड सहित आकस्मिक चिकित्सा के दौरान आने वाले मरीजों एवं वार्ड में भर्ती मरीजों की उपचार सेवाओं क संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री जी.एस.नाग, सिविल सर्जन डॉ. एम.के. सूर्यवंशी, डॉ एम.के. बनपुरिया, सुश्री प्रिया कंवर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे