कोरोना की 200 डोज वैक्सिन केशकाल पहुँचने पर वाहन का आरती उतारकर हुआ जोशीला स्वागत

केशकाल। कोण्डागांव से 15 जनवरी को कोरोना की 200 डोज वैक्सिन लेकर वैक्सीन वाहन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल पहुँचा। कोरोना वैक्सिन वाहन पहॅुचने के खबर मिलते ही नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमीन मेमन, रोशन जमीर खान अध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल, बिहारीलाल शोरी उपाध्यक्ष अन्य पार्षदगणों के साथ बीएमओ डाॅ डीके बिसेन व अस्पताल स्टाॅफ रावण भाटा बोरगांव डिपो राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर वैक्सिन वाहन का नगर प्रवेश होते ही गाजे बाजे के साथ वैक्सिन वाहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल लाया गया। जहां अस्पताल के महिला कर्मचारियों द्वारा कोरेाना वैक्सिन वाहन की आरती उतारकर जोशिला स्वागत किया गया। तत्पश्चात् अमीन मेमन, रोशन जमीर खान, कानमल जैन व एसडीओपी अमित पटेल द्वारा कोरोना वैक्सिन वाहन को माला व गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर केशकाल अस्पताल का प्रभारी डाॅक्टर डीके बिसने व स्टाॅफ प्रभारी वाहन के अंदर सुरक्षित रखा गया 200 डोज वैक्सीन को अलग बाक्स में स्थानांरित कर सुरक्षित रखा गया।
डाॅ बिसेन ने जनकारी देते बताया कि केशकाल ब्लाॅक अंतर्गत प्रथम चरण की वैक्सीन के लिए कुल 1,143 लोगों का पंजीयन हुआ है, जिसमें कोरोना की जंग में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी, आगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका एवं मितानिन कर्मचारी शामिल है। केशकाल में पहॅुचे 200 डोज वैक्सीन 16 जनवरी से लगना प्रारंभ किया जावेगा। वैक्सिन की जानकारी के साथ डाॅ बिसेन ने बताया कि वैक्सीन हाथ की नस के माध्यम से लगाया जावेगा। लगने के बाद कम से कम अस्पताल में आधा घंटा बिठाकर उन पर नजर रखेगें। आंधा घंटा के उपरांत घार जाने के बाद भी घर पहॅुचकर उन्हे किसाी प्रकार की परेशानी व अस्वस्थता होने पर तत्काल उन्हे उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।