आतुरगांव में पालक सम्मेलन
आतुरगांव में पालक सम्मेलन
कांकेर- दिन शुक्रवार को दोपहर पश्चात 01ः00 बजे संस्था के रंगमंच पर संस्था में अध्यनरत् कक्षा 9वी से कक्षा 12वी तक के पालको की आवश्यक बैठक शा.उ.मा.वि. आतुरगांव जिला उ.ब. कांकेर (छ.ग.) में रखी गई । बैठक में जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशन एवम् जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डे के मागदर्शन में संस्था में 01 जनवरी 2021 से आयोजित मोहल्ला क्लास सह प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में 10वी, 12वी असाईमंेट समय सीमा में जमा कराने, मोहल्ला क्लास में बच्चों की शत् प्रतिशत उपस्थिति एवम विधार्थियों की घर मे पढ़ाई पर पालको को ध्यान केन्द्रित करने पर गहन चर्चा की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ शिशुपाल पोटाई ग्राम सरपंच समारू राम साहू पूर्व अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवम विकास समिति, जागेश्वर कावड़े पूर्व पंच आतुरगांव, रवि मंडावी पूर्व पंच व्यासकोंगेरा की उपस्थिति में मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । सरपंच आतुरगांव शिशुपाल पोटाइ ने पालको से विधार्थियों की शत् प्रतिशत उपस्थिति के लिए ग्राम स्तर पर बैठक करने को कहा, संस्था के प्राचार्य व्ही.पी. सिंह ने मोहल्ला क्लास में विधार्थियों की शत् प्रतिशत उपस्थिति, घर पर समय विभाग चक्र अनुसार पढ़ाई करना, कठिन विषयों पर अधिक समय देना एवं ग्राम के शिक्षित युवाओं का सहयोग प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालकगण, स्टाफ के सदस्यगण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संजीत श्रीवास्तव एवं आभार प्रदर्शन भावसिंह तेता ने किया ।