छत्तीसगढ़

कांकेर: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के

कांकेर: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा आज प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत व पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले की उपस्थिति में नगर के शिव नगर वार्ड स्थित गणेश मंदिर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को हल्दी कुमकुम लगा कर उनके सुहाग की लंबी उम्र की कामना भगवान से की गई । भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत ने सभी बहनों को मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू पर्व की बधाई दी । इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री सुषमा गंजीर, मीरा सलाम, विजय लक्ष्मी कौशिक, अन्नपूर्णा ठाकुर, रमशीला साहू, उषा ठाकुर, अनिता सोनी, जागेश्वरी साहू, उगेश्वरी उइके, सुनीता बाघ, श्यामली बाघ, मालती यादव, सीमा पुजारी, रेवती रजक, पद्मनी साहू, रजनी सोनी, केशर साहसी, जया सेनापति, सीमा गुप्ता, कौशिल्या, दुर्गा पटेल, भारती ठाकुर, कुंती साहू, प्रिया, माया तिवारी, सुलोचना जैन, जानकी चंदेल, पूर्णिमा सिन्हा, लता सिन्हा, अनुसुइया यादव, रमुला नाग, शकुंतला जैन, पार्वती बघेल, प्रतिभा सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही ।

Related Articles

Back to top button