छत्तीसगढ़
बेमेतरा जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाष घोषित
बेमेतरा जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाष घोषित
देव यादव
बेमेतरा 15 जनवरी 2021-कलेेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर वर्ष 2021 के लिए बेमेतरा जिला स्थित सभी सरकारी कार्यालयों/संस्थाओं के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए है इनमें-10 सितम्बर 2021 शुक्रवार गणेश चतुर्थी, 10 अक्टूबर गुरुवार दशहरा (महानवमी) एवं 05 नवम्बर शुक्रवार दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धनपूजा) पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश कोषालय/उपकोषालय एवं बैंको के लिए लागू नहीं होगा।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395