पीजी कॉलेज कवर्धा में प्राणिशास्त्र विभाग द्वारा ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया
कवर्धा- 15.01.21। आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब पीजी कॉलेज कवर्धा में जूलॉजी विभाग द्वारा ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया ।कोरोना काल की विकट परिस्थिति में जहां समस्त स्कूल कॉलेजो में पढ़ाई पूरी तरह से बंद पड़ी है । इसी के चलते शासन के निर्देश अनुसार ऑनलाइन क्लास का आयोजन किया जा रहा है।
पीजी कॉलेज कवर्धा के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान के अध्यक्षता में एक दिवसीय ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रो0 द्वारिका प्रसाद कोरी ( सहायक प्राध्यापक , जंतु विभाग) शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर सूरजपुर) स्रोत व्याख्याता के रूप में उन्होंने जंतुओं के स्वभाव के बारे में व्याख्यान्त दिए। उक्त कार्यक्रम में डॉ0 ऋचा मिस्र ( डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रो बायोलॉजी ), डॉ0 दीप्ती जांगड़े( एचओडी, डिपार्टमेंट ऑफ जंतुविज्ञान) और सिम्मी ठाकुर ( गेस्ट लेक्चरर ऑफ जनतुविज्ञान) एवम् लव वर्मा उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में एमएससी जंतुविज्ञान के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिए व इस सेमिनार से सभी विद्यार्थी लाभान्वित हुए इसी तरह के सेमीनार का आयोजन समस्त कॉलेजों में किया जाना चाहिए,इससे अध्यनरत स्टूडेंट्स को लाभ हो सके।