अजब गजब

इस घर की दीवारों से 13 साल से एक अजीब आवाज़ आती थी फिर क्या हुआ जानकर हो जायेंगे हैरान.

मिलिए जैरी और सिल्विया लिन से। यह दंपति 13 साल से अपने वर्तमान घर में रह रहा है। जबसे वे इस घर में आए हैं तभी से घर की दीवारों के अंदर से आने वाली एक अजीब आवाज़ से परेशान रहे हैं। हर शाम एक ही समय पर ये आवाज़ आनी शुरू हो जाती है और इसके तेज होने पर अमेरिका के पेनसिल्वेनिया राज्य के रॉस शहर का यह घर ज़ोर से हिलने सा लग जाता है। फिर एक दिन, एक मरम्मत करने वाले कर्मचारी ने इस सबके पीछे के ऐसे कारण का पता लगा लिया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था।

13 साल से जैरी और सिल्विया लिन इस समस्या से जूझ रहे हैं। वे बिल्कुल अंधविश्वासी नहीं थे लेकिन अब तो ये नौबत आ गई थी कि वे भूत-प्रेत भगाने वालों को फोन करने की सोच रहे थे।

एक बात तो तय है, आवाज़ इतनी खराब है कि यदि उस समय गलती से उनके घर कोई मेहमान आया हो तो वह परेशान हो जाता था।

जब किसी चीज की आदत पड़ जाए तो एक समय बाद उससे परेशानी नहीं होती। जहाँ घर में आने वाले मेहमान आवाज़ सुनकर उछल जाते थे, वहीं लिन परिवार को तो अब आवाज़ सुनाई भी नहीं पड़ती थी। आखिरकार उन्हें इसे सुनते-सुनते 13 साल जो हो गए थे!

जब समाचार चैनल सीएनएन ने 2017 में कहानी के बारे में सुना तो तो जैरी ने उन्हें बताया कि अब उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं होती। “यह तो असल में थोड़ी प्यारी ही लगने लगी है,” वह बोला। वो ऐसे बोला मानो घर में छिपे किसी पालतू जानवर की आवाज़ का प्यार हो?

तो क्या इस बुरी आवाज़ के बारे कुछ पता है हमें? खैर, सिल्विया हमें बताती है कि यह हर दिन, एक खास समय पर आती है पर बस एक मिनट के लिए। यदि आप दूसरे नज़रिए से देखें तो टीवी पर विज्ञापन भी इससे ज़्यादा देर तक चलता है उन्हें देखकर शायद ज़्यादा दिमाग खराब होता है।

यदि 13 साल का आवाज़ का पूरा समय जोड़ा जाए तो लिन परिवार आज तक कुल 3 दिन तक यह आवाज़ सुन चुका है। इतने में तो व्यक्ति का सिर दर्द से फट सकता है, है ना?

आपको लगता होगा कि कि 13 साल रोज, एक ही समय, एक जैसी आवाज़ उतनी ही देर तक सुनकर यह परिवार पागलखाने जाने की कगार पर होगा। लेकिन सिल्विया और जैरी इसके साथ रहना सीख गए हैं। आखिर वे यह आवाज़ करीब 4,750 बार सुन चुके है – इतनी प्रैक्टिस के बाद इंसान इसका आदी हो जाता है!

आवाज़ एक जैसी आती थी और नियम से रोज आती थी। ऐसा एक दिन नहीं गया हो जब आवाज़ आने की भविष्यवाणी सच न हुई हो। कई बार उन्हें लगता था कि शायद आज से आवाज़ बंद हो जाएगी, लेकिन ऐसा कभी हुआ नहीं!

Related Articles

Back to top button