“खारुन नदी में दूषित जल” सिलतरा के इन्डस्ट्रीयो की मनमानी और छ : ग : इस्पात भूमि की महरबानी
छत्तीसगढ़ :- ये है हमारा मुरेठी खुडमुड़ी खारुन नदी का एनीकट जहाँ का पानी पुरे सिलतरा इंडस्ट्रीयल एरिया के साथ साथ मोनेट इस्पात मंदिरहसौद को भी यहीं से पानी सप्लाई होता है। परंतु आज यही खारुन नदी जो आसपास के गांवों के खुडमुडी , मुरेठी , देवसरा , कुम्ही , बरतनारा , ढाबा , जैसे बहुत बड़ा बसाहट को पीने का पानी के साथ साथ अन्य निस्तारी का मुख्य साधन था।जो आज सिलतरा के इन्डस्ट्रीयो की मनमानी और छ : ग : इस्पात भूमि की महरबानी की वजह से आज ईतना दूषित हो चुकी है।की यहा नहाने से भी विभिन्न प्रकार के चर्म बिमारी हो रहा है।जब एनीकट बनना चालु हुआ तब ग्राम खुडमुड़ी को गोद लेकर विकास कराने की बात हुई पर आज तक 1 धेला तक नही मिला , बारिश के मौसम मे तो पुरा गांव चारो तरफ से पानी से घिर जाता है।अनीकट की वजह से पानी खतरे की लेवल से उपर हुआ तो पुरा गांव को बहा ले जायेगा । नदी की डुबान की वजह से ही यहा के लगभग 60 एकड़ मे किसी भी प्रकार की खेती नही कर पाया।
टिकेश्वर साहू सबका संदेश प्रभारी छ ग 9589819651