खम्हरिया में 14 से पांच दिवसीय श्री रामचरित मानस ज्ञान यज्ञ*

*खम्हरिया में 14 से पांच दिवसीय श्री रामचरित मानस ज्ञान यज्ञ*
विकाखण्ड पंडरिया अंतर्गत ग्राम खम्हरिया में 14 जनवरी 2021 से 18 जनवरी 2021 तक पांच दिवसीय श्री रामचरित मानस ज्ञान यज्ञ का आयोजन आयोजित होने जा रहा है ग्राम खम्हरिया के दाऊ *स्व.श्री बिपतराम चन्द्राकर स्व.श्री अनुजराम स्व.श्री सुखनंदन स्व.श्री राजेश चन्द्राकर जी* जिन्होंने आध्यात्मिक एवं धार्मिक कार्य मे विशेष योगदान दिए जैसे विशेष धार्मिक कार्य पर्वतदान जैसे महान कार्य किये थे इन्ही की स्मृति में ग्राम खम्हरिया के पावन धरा पर श्री रामचरित मानस ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है *कथा व्यास श्री राधेश्याम दास जी महाराज चित्रकूट उत्तर प्रदेश* होंगे आयोजन समिति रोशन चन्द्राकर प्रकाश चन्द्राकर परस निर्मलकर सूर्यकांत चन्द्राकर हरिचंद चन्द्राकर अमित चन्द्राकर नरेंद्र निर्मलकर एवं समस्त ग्रामवासी सेवक कुमार चन्द्राकर नानू साहू