भाजपा ने हिसाब मांगते हुए वादा पुरा कराने धरना-प्रदर्शन कर बैलगाड़ी में पहूंच कर दिया ज्ञापन
भाजपा ने हिसाब मांगते हुए वादा पुरा कराने धरना-प्रदर्शन कर बैलगाड़ी में पहूंच कर दिया ज्ञापन !
पंडरिया -: आज भाजपा ने कबीरधाम जिला के दो स्थान सहसपुर लोहारा और पंडरिया में कांग्रेस के भुपेश सरकार को चुनाव पहले किये अपना वादा पूरा करने के मांग एवं नौ हजार करोड़ रुपए का हिसाब मांगते हुए पंडरिया के समूदाईक भवन में पंडरिया, कुकदूर,दुल्लापुर ,कुन्डा, पाडातरई बोड़ला मंडल के भाजपाई एकत्र होकर धरना-प्रदर्शन किये है! जिसका मुख्य वक्ता प्रदेश भाजपा मंत्री मुख्य अतिथी विजय शर्मा , अध्यक्षा जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर, विशिष्ट अतिथी रामकुमार भटट ,बिशेषर पटेल ,दिनेश इन्द्राणी चन्द्रवंशी ,अजित चन्द्रवंशी, विदेशी ध्रुवे मौजूद रहें! सभी अतिथियो ने छत्तीसगढ राज्य के कांग्रेस सरकार को याद दिलाया है ऊनका वादा जिसमे किसानो को दो साल का बोनस देने 25 सौ रुपए एक मुस्त धान की खरीदी राशि दें और गिरदावरी के आड पर किसानो के धान खरीदी में कटौती की जा रही है ऊसे बंद कर पुरा जमिन के सभी ऊपज खरीदी करे ! बारदाना सरकार दें किसानो को ,खरीदी तारिख बढाया जाये , किसान जो आत्महत्या किये है ऊन्हे 25 लाख के हिसाब से सहायता राशि दें सरकार इन मांगो को सभी वक्ताओ ने दोहराया है !अंत में बैलगाड़ी से चल कर भाजपाई गांधी चौक तक आऐ जहा अनुविभागीय अधिकार पंडरिया दिलेराम डाहिरे को राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपते हुऐ सरकार पुरा नही करती है तो ऊग्र आंदोलन करने की चेतावनी भाजपा ने दिया है सभी मंडल के अध्यक्ष महामंत्री संगठन के पदाधिकारियों कार्यकर्ता गण किसान बैल गाड़ी लेकर बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे हैं