महका मे मनाया गया स्वामी विवेकानंद जयंती”
“महका मे मनाया गया
स्वामी विवेकानंद जयंती”
युवा जागृति मंच पंडरिया के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन “राष्ट्रीय युवा दिवस” ग्राम महका, पंडरिया मे मनाया गया।
देश की युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन मिल सके, इसलिए हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम की शुरूआत युवा जागृति मंच पंडरिया के युवा सदस्यों द्वारा एकता और सद्भावना के रूप मे बाइक रैली ग्राम महका से शुरू होकर ग्राम सेन्हाभांटा, कुण्डा, पेड़ी, हथमुड़ी, खरहट्टा, पौनी, पेडीखुर्द,किशुनगढ, बाघामुडा, नेऊरगांव नरौली, कोडापुरी, नानापुरी, महली सुरजपुरा, बघर्रा होते हुए ग्राम महका मे बाइक रैली का समापन किया गया।
रैली के दौरान जगह -जगह ग्राम खरहट्टा मे दुर्गेश चंद्राकर(ग्राम प्रधान, युवा जागृति मंच ) तथा डा. आर्या चंद्राकर(राजनीतिक समन्वयक, युवा जागृति मंच) बाघामुडा एवं पवन चंद्राकर(ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष) नरौली के नेतृत्व मे ग्रामीणों की उपस्थिति मे विवेकानंद जी की प्रतिमा में माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित किया गया।
ग्राम महका के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री बिशोक चन्द्राकर (जनपद सदस्य) तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री गणेश यादव (सरपंच,महका-भुवालपुर) तथा गणमान्य नागरिक
सिद्धराम चन्द्राकर , बुल्लू राम यादव द्वारा स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा मे माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित किया गया।
युवा जागृति मंच पंडरिया के संरक्षक दीनानाथ ने अपने उद्बोधन मे कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों से देशभर के युवाओं को प्रोत्साहन मिलती है। स्वामी विवेकानंद जी ने अपने विचारों से समाज को एक नई दिशा दी। वे हमेशा से युवाओं के प्रेरणाश्रोत रहे हैं।
युवा जागृति मंच के अध्यक्ष लोकेश चंद्राकर ने कहा कि
“उठो, जागो और तब तक आगे बढ़ो जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न करो” का उनका संदेश आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामावतार ने अपने उद्बोधन में विवेकानंद की जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं मे जोश भरते हुआ कहा कि
युवा पीढ़ी किसी भी देश का भविष्य होती है। युवाओं पर ही देश का भविष्य निर्भर करता है और स्वामी जी के वाक्य -“खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप हैं।” पर प्रकाश डाला।
युवा जागृति मंच के द्वारा जरूरत मन्दो को समय-समय पर ब्लड डोनेट किया जाता है।
युवा जागृति मंच द्वारा
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ब्लड डोनेट करने वाले मुक्तामणी वैष्णव तथा पवन चंद्राकर नरौली द्वारा 20 बार, जीतेन्द्र चंद्राकर बाघामुडा द्वारा 15 बार, दुर्गेश चंद्राकर खरहट्टा द्वारा 9 बार, गणेश यादव द्वारा 3 बार और रोहित रजक ग्राम महका पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन सभी को मंच के द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अगले कडी कोरोना वारियर्स ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सुरेश कश्यप महली, गोपाल चंद्राकर महली, रामफल चंद्राकर बघर्रा तथा ग्रामीण चिकित्सा सहायक संजय चंद्राकर साल्हेघोरी को मंच द्वारा स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अगली कडी मे महली के नया मोहल्ला का नामकरण अंबेडकर चौक का अनावरण किया गया।
स्वामी विवेकानंद जंयती की स्मृति मे आर्या चंद्राकर द्वारा बाघामुडा मे तथा हाईस्कूल महली मे रितुराज चंद्राकर(साहिल),दीपक चंद्राकर युवा टीम के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में लेखराम चंद्राकर (नेऊरगांव)
लोकेश चंद्राकर(अध्यक्ष ग्रामीण किसान कल्याण संघ कबीरधाम), ललित, गजपाल ,नवीन (दुल्लापुर)
रवि चंद्राकर (प्रचारक किसान कल्याण संघ कबीरधाम), दुर्गेश, गोकुल,गोविंद(खरहट्टा)
अशवनी चंद्राकर, विजय चंद्राकर (रेंगाबोड) विमल, धूनीसर, सुरेश, रामफल, धीरज (बघर्रा) आर्यों चंद्राकर, योगेन्द्र साहू, गोपाल साहू(बाघामुडा)
रज्जू चंद्राकर(छीतापार) राजेश गबेल,धनसिंग गबेल (भुवालपुर), नरेंद्र चंद्राकर (नानापुरी), शंकर पटेल, जागेन्द्र यादव(पडकीकला), दिनेश चंद्राकर, रवि,कमलेश कश्यप, दीपक चंद्राकर महेंद्र, बब्बू, विकास,गोपाल, दीपक, बिन्नू अवस्थी(महली)
पवन चंद्राकर(ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष) संतोष चंद्राकर (नरौली) रामावतार, बबलू,योगन्द्र साहू,गोपाल साहू, मनोज,राहुल,दिलीप, अनिल , मनहरण यादव,बिजेंन यादव मुकेश चन्द्राकर रामसनेही, कुंजबिहारी, मनीष चन्द्राकर, देवचरण निर्मलकर,जलीराम चन्द्राकर ,करन चन्द्राकर ,
जागेन्द्र चन्द्राकर , पुलिस चन्द्राकर विभीषण चन्द्राकर(महका) एवम् समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।