छत्तीसगढ़
जिले में 14 जनवरी से 6 फरवरी 2021 तक चांदमारी अभ्यास
जिले में 14 जनवरी से 6 फरवरी 2021 तक चांदमारी अभ्यास
.
नारायणपुर 13 जनवरी 2021 – कार्यालय थाना प्रभारी धनोरा, 9वीं बटा.’’बी’’ समवाय कैम्प-अमदईघाटी छ0स0बल, 14वीं (भा/र) बटा. कैम्प झाराघाटी, 16वीं बटा. ’’डी’’ समवाय पुलिस थाना ओरछा, 18वीं बटा. ’’सी’’ समवाय कैम्प-कुकड़ाझोर, 18वीं बटा. ’’जी’’ समवाय कैम्प-पुलिस लाईन नारायणपुर, 22वीं बटा. ’’सी’’ समवाय कैम्प-अमदईघाटी, 22वीं बटा. ’’ए’’ समवाय कैम्प कड़ेमेटा जिला नारायणपुर ने जिले में स्थित विभिन्न फरायरिंग रेंजो में चांदमारी अभ्यास की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने प्राप्त आवेदन पर कार्यवाही करते हुए शर्तों की अधीन चांदमारी अभ्यास की अनुमति प्रदान की है। थाना धनोरा द्वारा 14 से 15 जनवरी टेकरी नाला फायरिंग रंेज धनोरा में 9वीं बटा.’’बी’’ अमदईघाटी छ.ग.बल द्वारा 4 से 6 फरवरी पहाड़ीटेकरी अमदईघाटी फायरिंग रेंज में 14वीं (भा/र) बटा. द्वारा 15 से 16 जनवरी तेलसी फायरिंग रेंज में 16वीं बटा.’’डी’’ थाना ओरछा द्वारा 11 से 12 जनवरी पोर्टा केबिन ओरछा के बगल में स्थित पहाड़ी फायरिंग रेंज में 18वीं बटा.’’सी’’ कैम्प कुकड़ाझोर और 18वीं बटा.’’जी’’ कैम्प पुलिस लाईन नारायणपुर द्वारा 15 से 20 जनवरी तेलसी फायरिंग में, 22वीं बटा.’’सी’’ कैम्प आमदईघाटी द्वारा 20 से 22 जनवरी 2021 तक अमदईघाटी फायरिंग रंेज में एवं 22वीं बटा. ’’ए’’ समवाय कैम्प कड़ेमेटा द्वारा कडे़मेटा बुदेली रोड स्थित अस्थाई फायरिंग रेंज में चांदमारी अभ्यास किया जायेगा। जारी स्वीकृति आदेश में कोरोना वायरस कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। चांदमारी अभ्यास के दौरान मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग करने सहित जवानों को सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही चांदमारी स्थल के चारांे ओर सुरक्षा व्यवस्था आवेदक को ही करने कहा गया है। चांदमारी के दौरान किसी भी प्रकार जनधन की हानि न हो इस बात का ध्यान रखने कहा गया है