छत्तीसगढ़

ऑनलाइन भजन प्रतियोगिता का भव्य समापन

 

*ऑनलाइन भजन प्रतियोगिता का भव्य समापन*

विगत रविवार 10 जनवरी को मृगाक्षी फाउंडेशन दिल्ली के द्वारा ऑनलाइन मंच द्वारा भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस भजन प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे कवि कवित्रीयों ने भाग लिया ।
मृगाक्षी फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ नेहा इलाहाबादी के अनुसार कार्यक्रम का उद्घाटन कोटा राजस्थान से पधारे वरिष्ट कवि व दोहा सम्राट आदरणीय श्री विष्णु शर्मा हरिहर ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में परम आदरणीय श्री विनय महराज जी उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कनाडा से किरण जैन जी कार्यक्रम के अंत तक बने रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीया नंदिता एकाकी जी ने किया । साथ ही साथ अतिथियों का स्वागत पटना से पधारे वरीय कवि आदरणीय अरविंद अकेला जी ने किया । कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका गुड़गांव से पधारे आचार्य किरण प्रकाश जी ने बखूबी निभाई , जबकि धन्यवाद ज्ञापन डाॅ नेहा इलाहाबादी के द्वारा किया गया।
संस्था अध्यक्षा डॉ नेहा इलाहाबादी के अनुसार प्रतियोगिता का संचालन बिहार से पधारे आदरणीय नागेंद्र दुबे केशरी जी और नागपुर से आदरणीय सुरेंद्र हरडे जी ने संयुक्त रूप से किया ।
सर्वप्रथम आदरणीय रवि शंकर कोलते नागपुर के द्वारा सरस्वती वंदना किया गया । इसके साथ ही 3 दर्जनों से अधिक कवि,कवित्रीयों ने भजन प्रतियोगिता में भाग लिया । अपने आप मे यह अनोखा कार्यक्रम रहा,यह कार्यक्रम पाँच घंटों तक चला। जिसमें भाग लेने वाले रचनाकारों है…..
विशाल चतुर्वेदी ” उमेश ” जबलपुर,सुनीता हेडा ,जोधपुर,डॉ गरिमा त्यागी, उत्तर प्रदेश,मधु भूतड़ा गुलाबी नगरी जयपुर,भावना भट्ट अमदाबाद,सविता मिश्रा, वाराणसी उत्तर प्रदेश,राजनारायण गुप्त “कैमी” मीरजापुर उत्तर प्रदेश,नीलू सक्सेना देवास मप्र,पुरूषोत्तम शाकद्वीपी उदयपुर राजस्थान,संजय बागड़ी आर्टिस्ट अलवर राज,मंगल कुमार जैन,उदयपुर राजस्थान,फ़िरोज़ सोनू शैख़
मदीना शरीफ सऊदी अरब,अमर नाथ सोनी सीधी मप्र,अनिल ‘मासूम’ दिल्ली,सुषमा शुक्ला इन्दौर मप्र,शैलेन्द्र कुमार रान आगरा, उत्तर प्रदेश,श्वेता कनौजिया गौतमबुद्ध नगर,रश्मि सक्सैना पचोर मध्य प्रदेश,डॉ गुलाब चंद पटेल गुजरात,मीनाक्षी त्रिवेदी, ‘मौनी’वडोदरा,ईश्वर चंद्र जायसवाल, गोंडा (यू. पी.),डॉ किरण जैन कैनेडा,राजेश तिवारी मक्खन झांसी उ प्र,ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम तिलसहरी,पूजा नबीरा, काटोल नागपुर,रुपेश कुमार, चैनपुर , सीवान, बिहार,डॉ विनोद कुमार शकुचन्द्र, रोहतक, हरियाणा,डॉ अलका पाण्डेय,रमा बहेड हैदराबाद तेलंगाना राज्य, डॉ. दीप्ति गौड़ दीप कवयित्री ग्वालियर मध्यप्रदेश,कविता मोदी,विष्णु शर्मा ‘हरिहर’,तारा प्रजापति “प्रीत”जोधपुर (राज०),रंजना बिनानी गोलाघाट असम,भेरूसिंह चौहान “तरंग”झाबुआ (म. प्र.),डॉ आदित्य कुमार गुप्ता,डाः रश्मि शुक्ला प्रयागराज,रंजना बिनानी गोलाघाट आसाम,डा.महताब अहमद आज़ाद उत्तर प्रदेश,डॉ सुनील कुमार परीट बेलगांव कर्नाटक,डॉ. जयप्रकाश नागला नांदेड़,अमर नाथ सोनी सीधी मप्र,अनीता पांचाल गुरुग्राम हरियाणा,पदमा तिवारी दमोह मप्र.,रश्मि लहर लखनऊ,संजय सागर जी लखनऊ,रमण लाल जादव गवाड़ा गुजरा।

Related Articles

Back to top button