खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

संयम पूर्ण जीवन जीने की कला सिखाई विवेकानंद ने अरुण वोरा, Vivekananda taught Arun Vora the art of living a full life

भिलाई / दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में युवा दिवस सभागार में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुई कार्यक्रम में वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन व विधायक अरुण वोरा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की स्वामी विवेकानंद युवाओं को यह सिखाया कि जीवन किस तरीके से किया जाता है ,संयमित समर्पित भाव से हमें अपने जीवन का सदुपयोग करना चाहिए स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं में आजादी के लिए एक अलख जगाया उनका विदेश में दिया हुआ भाषण आज भी प्रसांगिक है वैश्विक कुटुंबकम की भावना से ओतप्रोत उन्होंने विश्व को एक सूत्र में पिरोया और मानवता का संदेश दिया दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि विवेकानंद जी आज भी प्रासंगिक हैं अगर हमें देश प्रेम सीखना है और उसको क्रियान्वित करना है तो विवेकानंद जी से सीख लेनी चाहिए मंच का संचालन दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने किया व आभार प्रदर्शन प्रवक्त सुशील भारद्वाज ने किया,श्रद्धांजलि सभा में पूर्व अध्यक्ष र्आ एन वर्मा रत्ना नारामदेव रामकली यादव अनिता तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा अल्ताफ अहमद राजकुमार पाली प्रवक्ता सुशील भारद्वाज संदीप श्रीवास्तव पासी अली अलक नवरंग विकास यादव अयूब खान राजेश्वरी मिश्रा सदाबहार शिवाकांत तिवारी शंकर ठाकुर अनीश राजा निशांत गोडबोले पीवी सक्सेना अब्दुल वहीद धर्मेंद्र महानंदा बंटी नवरंग सतीश देवांगन आनंद श्रीवास्तव संदीप बक्शी मीना पॉल कृष्णा देवांगन नंदकिशोर शर्मा उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button