क्लीनिक में ही महिला की मां झूला छाप डॉक्टर के इलाज से
क्लीनिक में ही महिला की मां झूला छाप डॉक्टर के इलाज से
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो
जांजगीर हसौद नर्सिंग होम एकता पालन किस तरीके से किया जा रहा है इसका ताजा मामला हसौद में देखने को मिला। चार बार सेवाटर लगा दिया इसी दौरान महिला की मौत हो गई। पूरा मामला थाना हसौद कहां है आपको बता दें कि बंगाली क्लीनिक के इलाज के दौरान पूर्व में भी एक महिला की मौत हो गई थी। जिसे तहसीलदार जैजैपुर चंद्रशिला जयसवाल स्वास्थ विभाग व पुलिस के द्वारा क्लीनिक को सील कर दिया था। सील करने के बाद भी डॉक्टर अपने क्लीनिक को खोलकर नरियारा निवासी रामी बाई साहू उम्र 65 वर्षीय महिला की इलाज कर रहा था जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई।वहीं डॉ एसके विश्वास ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए महिला की इलाज करने की बात कही। सील करने के बावजूद बंगाली क्लीनिक के संचालक बिना आदेश के ताला को जबरदस्ती तोड़कर 1 सप्ताह से कर रहा था। इलाज की सूचना सी एस एच ओ आर बी एफ ओ को दी गई थी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को घटना की जानकारी देने पर अपनी फोन भी नहीं उठाया। जांजगीर के सीएमएचओ अपनी पुरानी आदत से बाज नहीं आए और उन्होंने फोन तक रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।इससे स्पष्ट है कि उनके ही संरक्षण में झोलाछाप डॉक्टर खूब चांदी काट रहे हैं वही हसौद तहसीलदार के के पाटन वार और पुलिस घटना स्थल में पहुंचे और पंचनामा कर क्लीनिक को पांचवीं बार सील कर दिया है।