तिनका तिनका राष्ट्रीय पेन्टिग अवार्ड् विजेता बलवीर गजानंद विश्वकर्मा ने पेन से पेंटिंग बनाकर किये स्वामी विवेकानंद जी को याद

तिनका तिनका राष्ट्रीय पेन्टिग अवार्ड् विजेता बलवीर गजानंद विश्वकर्मा ने पेन से पेंटिंग बनाकर किये स्वामी विवेकानंद जी को याद।
12 जनवरी 2021 आज के दिन को पुरे विश्व में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं।आज के ही दिन भारत का मान बढ़ाने वाले महान ओजस्वी वक्ता युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जन्म कोलकाता में 12 जनवरी 1863मे हूआ था। इनके गुरु श्री राम कृष्ण परमहंस जी थे । स्वामी जी का कथन था कि “उठो जागो और तब तक नहीं रूको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए।”
कहते थे स्वामी जी अमेरिका में स्थित शिकागो में सन् 1893 में आयोजित ” विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था।भारत माता की मान बढ़ाने वाले महान आत्मा की सम्मान में बलवीर गजानंद विश्वकर्मा चित्रकार “तिनका तिनका राष्ट्रीय पेन्टिग अवार्ड् विजेता “हमेशा की तरह इस बार भी स्वामी विवेकानंद जी की पेन से पेंटिंग बनाकर किए याद ।