छत्तीसगढ़

पैराडाइज स्कूल में आनलाइन विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गयी

पैराडाइज स्कूल में आनलाइन विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गयी
आनलाइन योग ध्यान, चित्रकला, फैंसी ड्रेस भाषण क्वीज एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कांकेर-पैराडाइज हायर सेकेण्ड्री स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विभिन्न बौद्धिक अध्यात्मिक, रचनात्मक तथा कलात्मक प्रतियोगिताओं का आनलाइन आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर हायर सेकेण्ड्री कक्षाओं के सैकड़ो बच्चों ने शिक्षक मनीष सिन्हा एवं शिल्पा चर्टजी के मागदर्शन में प्रातः योग एवं ध्यान की कक्षा में भाग लिया और ड्राइंग पेंटिग, विवेकानंद वेशभूषा, स्पीच, क्वीज डिबेट, प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वामी विवेकानंद के जीवन संदेश को अपने-जीवन में अपनाने की प्रेरणा लेकर भारत को विश्वगुरू के रूप में स्थापित करने का संदेश दिया ।
आनलाइन ड्राइंग पेंटिग काम्पीटिशन का आयोजन शिक्षक यांग सिग डोमा, सबीहा बानों के मार्गदर्शन में प्रदीप मौर्य, शिवांस साहू, आर्यन राजपूत, अनुकल कोड़ोपी, प्रतीभा नेताम, विश्वास ठाकुर, वर्षा नेताम, गौरव साहू, तमन्ना ओंकारे, झरना शार्दुल, चंचल मरकाम, आदीब खान, प्रज्ञा नेताम, लिसीता, पूर्वी बघेल, हमीद अली, माही मौर्य, मानसी नेताम, खिलेश नेताम, लिसा कोर्राम, आदि बच्चों ने भाग लिया।
शिक्षक कृष्णापद एवं प्राची ठाकुर के मार्गदशन में आनलाइन स्पीच काम्पीटिशन में बेंजामिन, मलिहा बानों, भाव्य विश्वाल्य, विश्वास सिंह ठाकुर, हेमिन पोटाई, लेमन नेताम, चेतन निर्मलकर, संजना शोरी, गगन दीप साहू, एवं अन्य बच्चों ने भाग लिया जिसमें पल्लवी कोर्राम प्रथम, आलीया बानों द्वितीय और अमृतजीत बघेल तृतीय स्थान पर रहे ।
कोरोना वैक्सिन के महत्व पर आनलाइन डिबेट काम्पीटिशन शिक्षक भावना सिंह के मागदर्शन में पांच-पांच बच्चों के चार गु्रप ने भाग लिया जिसमें ग्रुप ए प्रथम स्थान पर रहा जिसमें- हर्षिता पटेल, प्राची चंद्रवंश, रितिका नेताम, सुभांषी शुक्ला, दनिका सुरोजिया शामिल थे, गु्रप बी से- मृणाली रेड्डी, मुस्कान चौरसिया, भगवती ओंकारे, विशाखा ठाकुर, अनन्या सिंह शामिल रहे, ग्रुप सी से- सेजल पिद्दा, शिवम पटेल, यश नेताम, चेष्टा नेताम, और मुस्कान ठाकुर तथा गु्रप डी से- रोहन रजक, शशि यादव, भगवती कोर्राम, मधुसुदान साहू और दिव्यांश यादव ने भाग लिया ।
आनलाइन क्वीज प्रतियोगिता शिक्षक पवित्र बढ़ाई एवं दिव्यानंद केशरी के मार्गदर्शन में चार गु्रपो में डी ग्रुप विजेता रहा जिसमें जुनैद हर्ष, अनिशा, जायना देशांत, घनश्याम, तुषार शामिल थे । हायर सेकेण्ड्री कक्षाओं के साइंस क्वीज काम्पीटिशन शिक्षक राकेश चौहान एवं नरसिह निषाद के मागदर्शन में सम्पन्न हुआ जिसमें चार गु्रपों में डी ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा जिसमें दानवी ठाकुर, करिश्मा नाग, आदित्य झा, कशिश, विश्नुप्रिया दास, रिमझिम शामिल थे ।
स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर छात्र जीवन को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिये पैराडाइज स्कूल द्वारा विभिन्न आनलाइन प्रतियोगिताओ का आयोजन कराने का सराहनीय प्रयास प्राचार्य रश्मि रजक मैनेजर योगेश रजक एवं उप प्राचार्य अभिषेक कुमार के मागदर्शन में सम्पन्न हुआ ।

Related Articles

Back to top button